पुलिस थाना मसुदा में रोषन पुत्र श्री रहमान जाति चीता उम्र 33 साल निवासी राजोसी थाना नसीराबाद सदर अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। व 2 एमवीएक्ट का चालान किया गया।
185 एमवीएक्ट में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना मसुदा व श्री रोषन पुत्र श्री रहमान जाति चीता उम्र 33 साल निवासी राजोसी थाना नसीराबाद सदर अजमेर को 185 एमवीएक्ट में गिरफ्तार किया गया।
छाक्का दाना से जुआ खेलतें 4 मुल्जिम गिरफतार, 2670 रू जप्त,
पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत हरफूल सिंह हैड जाप्ता द्वारा मुखबीर खास की इतला पर फारीदाबाग कॉलोनी भगवानगंज में दबीष देकर मौके पर छक्का दाना से रूपये हारजीत का दांव लगा कर जुआ खेल रहे मुल्जिमान 1- राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू मिश्रा पुत्र ी विरेन्द्र कुमार जाति ब्राहम्मण उम्र 35 साल निवासी शनि मंदिर के पास फरीदाबाग भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 2- श्री अषोक मिश्रा पुत्र विरेन्द्र कुमार जाति ब्राहम्मण उम्र 33 साल निवासी शनि मंदिर के पास फरीदाबाग भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 3. श्री महेष यादव पुत्र श्री आषाराम जाति यादव उम्र 37 साल निवासी पानी की टंकी के पास फरीदाबाग भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 4 श्री मनमोहन सिंह पुत्र श्री रोषन लाल जाति पंजाबी उम्र 45 साल निवासी क्वाटर नं. सी-38 फरीदाबाग भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 2670 रू व छक्का दाना को जप्त कर मुल्जिमान को गिरफतार कर मुल्जिमान के विरूद्व मु0न0 41/17 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।