फ़िरोज़ खान,बारां
बारां 3 फ़रवरी । जिला रसद विभाग बारां के ईओ शंकरलाल मीणा शाहाबाद ने गुरुवार को संकल्प संस्था मामोनी का विजिट किया । शंकरलाल मीणा ने बताया कि संस्था द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली और हर संभव मदद का अस्वाशन दिया । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ राशन नही मिलने की शिकायतें मिल रही है, जिनको भी जल्द दूर करवा दिया जावेगा । कभी कभी पोश मशीनों में नेटवर्क की समस्या आ जाती है । इस कारण विलम्ब हो जाता है । फिर अगर किसी भी डीलर द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आती है । सम्बंदित डीलर के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी । उनके साथ डीलर संघ के अध्यक्ष भोला शंकर भी थे । वहीँ संस्था के रमेश सेन व् गजराज मेहता ने संस्था द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो व् गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ।
