मेनार निकट पिकअप पलटी , एक की मौत

निजी बसें उडा रही है सड़क सुरक्षा सप्ताह की धज्जियॉ

menar-newsमेनार। वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र में डिप्टी घनश्याम शर्मा के निर्देशन में आजकल सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । फिर भी हादसे कम होने का नाम ले रहे , जिसका कारण वाहन चालकों की लापरवाही कहना कोई गलत नहीं होगा।खेरोदा थाना के ए एस आई नारायण सिंह ने संवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि शाम करीब सवा चार बजे मेनार के निकट दरोली गाँव की एक पिकअप जीप टायर फटने से पलट गई।जिसमें जगदीश पिता चुन्नी लाल गमेती, उम्र 22 साल , निवासी विजयपुरा , वल्लभनगर की मौके पर ही मौत हो गई तथा ड्राइवर जो कि होश आते ही मौके से फरार हो गया ।पुलिस कार्रवाई में जूटी हुई हैं ।
इसके साथ ही आमतौर पर देखने में आ रहा है कि निजी बसों के संचालक सड़क सुरक्षा सप्ताह की धज्जियाॅ उड़ा रहे वही आमजन की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ भी कर रहे ।आजकल इस सड़क सुरक्षा सप्ताह को सेंध मारती निजी बसें देखी जा रही है साथ ही प्रशासन भी अनदेखी में लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर से शाम को रवाना होने वाली उदयपुर- मंगलवाड़ एवं उदयपुर- भिंडर रोड पर चलने वाली निजी बसों के हाल बदतर स्थिति से गुजर रही है।जिसमे मुसाफिरों की जान जोखिम में डालकर सफर कराते नजर आ रहे है। उल्लेखनीय है कि उपखंड क्षेत्र में नियमों को ताक में रखकर के निर्धारित सवारी से ज्यादा सवारी भरने वाली बसों के खिलाफ पहले भी सख्त कार्रवाई के लिए खबरें प्रकाशित कर चुके हैं। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते मुसाफिर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है। ऐसा ही हाल उदयपुर सूरजपोल से शाम को उठने वाली निजी बसों एवं निजी वाहनों में सफर करने वाले मुसाफिरों पर बीतते नजर आ रहा है । आए दिन हो रहे हादसे के बाद भी अगर यही स्थिति रही तो निकट भविष्य में परिणाम दुखद साबित हो सकता है ।अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन ऐसे वाहन चालको एवं वाहन मालिकों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही करते हैं या फिर अंधेरी नगरी चौपट राजा वाली स्थिति ही साबित होगी।

लोकेश मेनारिया

error: Content is protected !!