प्रधानमंत्री आवास पाने के लिये आन्दोलन करेंगें

laxmanram baderaबाड़मेर 04.02.2017
प्रधानमंत्री आवास पाने के लिये आन्दोलन करेंगें। यह कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाड़मेर जिले में हजारों घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु आवासहीन गाडोलिया लोहार, बेघर का जीवन बसर कर रहे । सरकार ने बेघर व जीर्ण अवस्था में रहने वालांे का प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन करके पक्का घर बनाने की आवास योजना बनाई थी जिसमें सभी घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु आवासहीन गाडोलिया लोहार गरीब बेघर सभी को लाभ देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था जिसको लेकर आवासहीन परिवारों में भारी उत्साह था।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन जब ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित बेघर लोगों को बताया कि आवास स्वीकृत कर दिया आप भूमि का पट्टा या खातेदारी खेत की जमाबंदी लाओ तब भूमिहीन बेघर परिवारों को भारी निराषा हुई और आवास का सपना चकनाचूर हो गया मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु जातियां भूमिहीन तथागांव आबादी से बाहर सरकारी जमीन पर डेरा लगाकर जीवन बसर करते है। वे भूमिहीन आवासहीन शक्तिहीन दुर्बल मजदूर है । इसी तरह गाडोलिया लौहार बेघर की जिंदगी गुजारते है।जिनके भूमि व घर नहीं है। इनमें भूमि का पट्टा व खेत की जमाबंदी मांगना इनके साथ भारी कुठाराघात है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि आगामी 13 फरवरी सोमवार को बाड़मेर जिले की 489 ग्राम पंचायतों के सभी घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु व आवासहीन गरीब गडोलिया लौहार, दलित आदिवासी जिला कलेक्टर कार्यालय बाड़मेर के आगे प्रधानमंत्री आवास पाने के लिये अनिष्चितकालीन धरना देकर विरोध प्रदर्षन करेगें। इस आन्दोलन में सभी प्रभावित परिवार भाग लेगंे इसके लिए कालबेलिया समाज के अध्यक्ष पारसनाथ मिरासी समाज के अध्यक्ष बाबु खान,गवारिया समाजके जबराराम, सचिव रेखनाथ कुम्पलिया के भंवरनाथ को जिम्मेदारी सोंपी है।
लक्ष्मण बडेरा

error: Content is protected !!