बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा बीकानेर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने के लिये वर्शों से की जा रही मांग को केन्द्र सरकार ने मंजूर किया। बीकानेर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की घोशणा की है। इसके लिये बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने केन्द्र सरकार, विदेष मंत्री एवं वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। कोशाध्यक्ष घनष्याम लखाणी ने कहा कि व्यापार मण्डल के लम्बे संघर्श के बाद ही बीकानेर में नया पासपोर्ट कार्यालय खुल रहा है जो कि मार्च में कार्य प्रारम्भ कर देगा। इसके लिये केन्द्र सरकार धन्यवाद की पात्र है।
व्यापार मण्डल के सचिव कन्हैयालाल बोथरा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बीकानेर में कच्चे तेल का भंडारण केन्द्र खोलने की मंजूरी दी है जिससे क्षेत्र के आर्थिक एवं औद्यौगिक विकास को गति मिलेगी। यह केन्द्र बनने से 1500 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इससे बीकानेर को देष में एक नई पहचान भी मिलेगी।
इसके अलावा बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने बीकानेर से रतनगढ़-सादुलपुर एवं बीकानेर से सूरतगढ़ – भटिंडा रेल मार्ग का विद्युतीकरण करने के लिये बजट में प्रावधान करने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली, वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मार्ग पर रेल विद्युतीकरण से बीकानेर रेल मण्डल में गाड़ियों की गति बढ़ेगी एवं बीकानेर को षताब्दी व राजधानी जैसी बड़ी रेल गाड़ियां मिल सकेगी। केन्द्र सरकार ने बीकानेर के लालगढ़ स्थित रेलवे वर्कषॉप को भी पर्याप्त कार्य दिया गया है। केन्द्र सरकार के इन कदमों से बीकानेर क्षेत्र में रेलवे का तीव्रगति से विकास हो सकेगा।
घनष्याम लखाणी कोशाध्यक्ष बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल