मेनार।
क्षेत्र में रविदास जयंती पर आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा वहीं रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर शाम 5बजे वाहन रैली का आयोजन भी किया जाएगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद मेघवाल नांदवेल एवं शंकरलाल मेघवाल ने बताया कि रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम को डबोक चौराहे से भारी संख्या में रविदास जी के भक्त वाहन रैली का आरंभ करेंगे। जो डबोक से भंवरासिया ,भटेवर,खेरोदा, भिंडर से होती हुई। संग्रामपुरा धुणी स्थान पर पहुचेंगे । साथ ही रास्ते में विभिन्न गांवों में पुष्प वर्षा एवं अल्पाहार के साथ में स्वागत किया जाएगा । संग्रामपूरा पर रात्रि विश्राम किया जायेगा। वाहन रैली के संयोजक दुदाराम मेघवाल एवं संजय मेघवाल ने बताया कि सुबह शुक्रवार को हजारों की संख्या में भक्त एवं अन्य अनुयाई सग्रामपुरा धुनि से सुबह 9:00 बजे रवाना होंगे जो चित्तौड़गढ़ स्थित रविदास जी के समाधि स्थल पर पहुंचे । जहां पर आमसभा में बदल जाएगी।
