पर्यावरण सरंक्षण एवं स्वास्थ्य संदेश के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री मेघवाल की प्रेरणा से ‘हीरो’ ने उपलब्ध करवाई साइकिलें
बीकानेर, 7 फरवरी। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाईजेशन के चिकित्सकों का 100 सदस्य दल NMOCON-w®vv की वार्षिक कान्फ्रेंस में भाग लेने के लिए सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय से साइकिलों पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर के लिए मंगलवार को रवाना हुआ।
साइकिल चिकित्सक दल को सुबोध गिरी महाराज, महापौर नगर निगम नारायण चौपडा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी और उप प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन के डॉ. कुलदीप चौधरी ने बताया कि उत्तम स्वास्थ्य का संदेश देने विश्वव्यापी कार्बन एमिशन के प्रभाव से पर्यावरण को मुक्त रखने, ईधन की बचत का संदेश देने के लिए 100 सदस्य चिकित्सक दल साइकिल पर 255 किमी की यात्र कर जोधपुर पहुंचेगा। हीरो साइकिल के मुख्य महाप्रबंधक पंकज मुंझाल ने चिकित्सकों के इस प्रयास को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभिनव पहल बताते हुए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री माननीय श्री अर्जुन राम मेघवाल की प्रेरणा से 100 साईकिल (50 महिला र्साकिल सहित) निःशुल्क उपलब्ध करवाईं। तेजाराम मेघवाल एवं डॉ कुलदीप चौधरी ने इसके लिए हीरा साइकिल समूह का आभार जताया।
—–
संभागीय लॉन टेनिस टीम ने भेंट कीं ट्रॉफियां
बीकानेर, 7 फरवरी। अंतरसंभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओेें के तहत वर्ष 2015 में उपविजेता व वर्ष 2016 में पहली बार विजेता बनने पर बीकानेर संभाग की लॉन टेनिस टीम ने मंगलवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ. राकेश शर्मा व अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भवानी सिंह शेखावत को ट्रॉफियां भेंट कीं। टीम में डॉ. नवदीप सिंह बैंस, डॉ. रंजन सक्सेना, डॉ. प्रबोध खत्री, डॉ. अजीत बेनीवाल, डॉ. आई डी चारण, डॉ. राकेश महला शामिल थे। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने बीकानेर में लॉन टेनिस के उत्तरोतर विकास की शुभकामनाएं दीं।
—–
टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 7 फरवरी। जिला क्षय निवारण केन्द्र द्वारा कोटा खुला विश्वविद्यालय की बीकानेर शाखा में मंगलवार को रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ. सुभाषचन्द्र ने बताया की टीबी एक संक्रामक बीमारी है एवं युवाओं को इस अभियान से जुड़ कर सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए, जिससे समाज में टी.बी (क्षय) रोग नियंत्रण के लिए जाग्रति आए। इस पर टीबी जागरूकता के लिए जागरूकता बेनर का विमोचन भी किया गया।
जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया कि आमजन में टी.बी रोग की जागरूकता आवश्यक है क्योकि क्षय रोग संक्रामक बीमारी है अतः इससे बचाव ही इसका प्रथम उपचार है। यह बीमारी जीवाणु द्वारा हवा से फैलती है, इसीलिए टी.बी रोगी को खांसते, छींकते, थूकते समय सावधानी रखती चाहिए मुंह ढककर रखना चाहिए। विक्रम सिंह ने बताया कि टी.बी रोगी को नियमित दवाईयों का सेवन करना चाहिए। महीलाओं में गर्भाशय टी.बी की सम्भावना अधिक होती है। बच्चों में भी टी.बी हो सकती है। युवावर्ग में बढ़ती धूम्रपान, नशे की प्रवृति के कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में कमी होती हैं। जिसके कारण टीबी की सम्भावना बढ़ जाती हैं। अगर सामान्यतया किसी को भी 2 सप्ताह से अधिक खांसी होतो चिकित्यक की सलाह से बलगम की जांच करवाए। टी.बी की जांच व इलाज बिल्कुल निःशुल्क है। इस अवसर पर प्रो.यशोदा चौहान, पे्ररणा तोमर, जितेन्द्र अग्रवाल सुरेन्द्र, मान सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
—-
सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों की होगी जांच
बीकानेर, 7 फरवरी। चूरु में 27 नवम्बर 2016 को आयोजित सेना भर्ती लिखित परीक्षा के सैनिक सामान्य पद के सभी सफल उम्मीद्वारों को 10 फरवरी 2017 को सुबह 8 बजे सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू में मूल दस्तावेजों के जांच के लिये उपस्थित होना है। भर्ती निदेशक कर्नल देबराज पात्र ने बताया कि सैनिक तकनीकी सैनिक टे्रडमेन और सैनिक क्लर्क/एस0के0टी पद के सभी सफल उम्मीद्वारों को 11 फरवरी को सुबह 8 बजे सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं में मूल दस्तावेजों के जांच के लिये उपस्थित होना है।