बाड़मेर कांग्रेस एसटी विभाग के जिलाध्यक्ष ने किया स्कुलों का निरीक्षण

IMG-20170207-WA0006मंगलवार 7 फरवरी को बाड़मेर काग्रेस एसटी विभाग के जिलाध्यक्ष हनुमान भील ने बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी विधानसभा क्षैत्र का दौरा किया उन्होने क्षैत्र के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया एवं उन्होनें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का निरिक्षण कर विद्यार्थियों के षिक्षा के स्तर को जाना उन्होंने रा.उ.मा.वि. कौषलू व उ.प्रा.वि. सड़ा झुण्ड के विद्यार्थियों एंव संस्था प्रधानों से मिलकर उक्त विद्यालय के षिक्षा स्तर को जाना।

हनुमान भील
जिलाध्यक्ष
अनु.जन.जाति विभाग
बाड़मेर

error: Content is protected !!