भीलवाडा, 10 फरवरी। जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल 2017 को परिपक्व होने जा रही हेै, उनके परिपक्वता दावा प्रपत्रा अब ऑनलाइन अंतिम कटौेति के उपरान्त राज्य बीमा एवं प्रवाधायी निधि विभाग भीलवाडा के कार्यालय में शीघ्र प्रस्तुत करने होंगे।
विभाग की सहायक निदेशक प्रियंका मेहरानिया ने बताया कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों की जन्म तिथि सेवा अभिलेख के अनुसार 01-04-1957 से 31-03-1958 के मध्य है, उनको दावा प्रपत्रा फार्म, संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिये गये हैं, के दावा प्रपत्रों की पूर्ति कर ैप्च्थ् च्वतजंस पर व्दसपदम थ्वतूंतक कर आवेदन प्रपत्रा इस कार्यालय में शीघ्र प्रस्तुत करें। आवेदन फार्म ैप्च्थ् च्वतजंस पर व्दसपदम भी उपलब्ध है। दावा प्रपत्रों में बीमदार के मोबाईल नं./फोन नं./ म्उचसवलमम प्क छवण् एवं पत्रा व्यवहार के पते का स्पष्ट उल्लेख किया जाना चाहिये जिससे आक्षेप पूर्ति शीघ्र कराई जा सके।
मेहरानिया ने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों से अपील की है कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के बीमा क्लेम प्रपत्रा शीघ्र इस कार्यालय को व्दसपदम के माध्यम से भिजवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करावें, ताकि उनको परिपक्वता तिथि तक भुगतान हेतु अधिकार पत्रा जारी कर भिजवायें जा सके।
—000—