स्वायत शासन मंत्राी ने प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीन सिंह के साथ की संभाग के निकायों में विकास कार्यो की समीक्षा
वेंडिंग जोन, सफाई, स्ट्रीट लाईट, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्राी जन आवास योजना आदि योजनाओं की समीक्षा
अजमेर, 10 फरवरी। राज्य के स्वायत शासन मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने की है। प्रत्येक शहर अपने प्रवेश द्वार के साथ ही साफ एवं सुन्दर दिखायी दे तो वहां आने वाले लोगों के मन में उस जगह की सकारात्मक छवि सामने आती है। इसके साथ ही शहरों की बुनियादी सुविधाओं को भी मजबूत किया जा रहा है। शहर को सुव्यवस्थित करने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने शहर को एक नया रूप दें।
स्वायत्त शासन मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी ने आज विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीत सिंह के साथ अजमेर संभाग के चारों जिलों के स्थानीय निकायों की समीक्षात्मक बैैठक ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच है कि राजस्थान के शहर सुव्यवस्थित, स्वच्छ एवं सुन्दर दिखाई दें। इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा शहरों में बड़ा बजट दिया जा रहा है ताकि विकास कार्यो में किसी तरह की रूकावट नही आए।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि किसी भी शहर का प्रथम परिचय वहां प्रवेश द्वार से होता है। अतः शहर की सफाई एवं सुन्दरता प्रवेश के साथ ही दिखायी देनी चाहिए। शहर के बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए वैंडिंग जोन निर्धारित किए जाएं ताकि पूरे शहर में यहां-वहां ठेले आदि नजर नही आएं । वैंडिंग जोन इस तरह निर्धारित किए जाए कि छोटे व्यापारियों, ठेले वालों को भी नुकसान नही हो इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाए।
श्री कृपलानी ने कहा कि सब को आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्राी जन आवास योजना राज्य में लागू की गई है। निकाय क्षेत्रों में इसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। जिन शहरों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कार्य शुरू किए गए है। उन्हें पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा करवाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिल सके।
स्वायत शासन मंत्राी ने शहरों में सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि घर घर कचरा संग्रहण, अजमेर, पुष्कर एवं विजयनगर आदि क्षेत्रों में लगाए गए अर्द्ध भूमिगत कचरा पात्रा तथा कचरा संग्रहण की आधुनिक तकनीकों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। शहरी क्षेत्रों में सूखा व गीला कचरा एकत्रिकरण की अलग अलग व्यवस्था की जाए तथा कचरा निष्पादन के लिए ठोस प्रयास किए जाए।
उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवरेज लाइन की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जिन शहरों में सीवरेज की व्यवस्था लागू हो गई वहां इसे पूरी गंभीरता के साथ लागू किया जाए। उन्होंने रोड़ लाईट एवं टैक्स संग्रहण की भी समीक्षा की।
स्वायत्त शासन मंत्राी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जाना है। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ जुट जाएं। शहरों में खुले में शौच के लिए जाने वालों को हतोत्साहित करने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। अजमेर संभाग के समस्त शहरों को 15 अगस्त तक खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कार्ययोजना बनाकर त्वरित गति से कार्य करना चाहिए। खुले में शौच मुक्त हाने से शहरों में सफाई भी रहेगी और आत्मसम्मान की रक्षा भी होगी।
उन्होंने कहा कि बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों, कस्बों एवं गांवों को भी स्मार्ट बनाए जाने की आवश्यकता है। इसी से राजस्थान और हिन्दूस्तान बनेगा। स्थानीय निकायों में सफाई की जिम्मेदारी सरकारी तंत्रा के साथ -साथ समस्त नागरिकों की है। गायों तथा अन्य पशुओं को दुग्ध दोहन के पश्चात बेसहरा छोड़ने वाले मालिकों पर जुर्माना लगाना चाहिए। प्रत्येक नगरीय निकाय में कांजी हाउस का संचालन किया जाना चाहिए। इसी प्रकार प्रत्येक दुकान में डस्टबीन होना आवश्यक है। इसके नहीं होने पर नगरीय निकाय द्वारा जुर्माना लगाया जाना चाहिए। नगरीय निकायों में स्टाफ की कमी को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
उन्होंने नगरीय निकायों के अध्यक्षों का आह्वान किया कि जनता ने बड़ी अपेक्षाओं के साथ अध्यक्ष बनाया है। उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना सबकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। संकल्प के साथ साफ नियत और ईमानदारी से कार्य करने पर संसाधनों की कोई कमी नहीं रहती है। अच्छे किए गए कार्यों को आने वाली पीढ़िया याद रखती है। प्रत्येक शहर में जरूरतमंद व्यक्ति को नए कपड़े और नए जूते उपलब्ध कराने के लिए नेकी की दीवार की स्थापना कर एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।
अजमेर नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने विभिन्न आवासीय योजनाओं तथा सिवरेज लाईनों को नियत समयावधि में स्थानीय निकायों को स्थानान्तरित करने के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कार्यों की गति बढ़ायी जाए। शहरी गौरव पथ के निर्माण के दौरान स्थानान्तरित की जाने वाली यूटिलिटिज का कार्य स्थानीय निकायों द्वारा किया जाएगा। नगरीय निकायों को प्लास्टिक कैरी बैग के प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करके पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए। घर-घर से संग्रहित कचरे का उपयोग जैविक खाद एवं अन्य उत्पादक गतिविधियों में किया जाना चाहिए। आवास योजना के कार्य में तेजी लायी जाकर पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना चाहिए। सिवरेज लाईन की आवश्यकता वाले शहरों को प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी अभी से शुरू करनी चाहिए। उसमें रैंकिंग बढ़ाने के लिए घर-घर कचरा संग्रहण, वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड प्रोसेसिंग, कार्यशील शौचालय, आॅपरेटिंग सामुदायिक शौचालय, आईईसी एवं कैपेसिटी बिल्डिंग जैसे विभिन्न पैरामीटर्स पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के दौरान चिन्हित किए गए कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना चाहिए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि अजमेर में संचालित योजनाओं स्मार्ट सिटी, प्रसाद योजना, हृदय योजना, अमृत योजना तथा आॅईकोनिक पैलेस के लिए कार्य किया जा रहा है। अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अच्छा कार्य हुआ है। कार्य की गति को बनाए रखते हुए 15 अगस्त से पूर्व अजमेर जिले को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के साथ खुले में शौच मुक्त किया जाएगा।
बैठक में आराधना एवं आलिया स्वयं सहायता समुहों को रिवोल्विंग फण्ड के 10-10 हजार के चैक वितरित किए गए। इसी प्रकार 10 स्वयं सहायता समुहों से मिलकर बने एरिया लेवल फैडरेशन का पंजीयन प्रमाण पत्रा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्राीश्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, स्वायत शासन विभाग के निदेशक श्री पवन अरोड़ा, नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्ड्या, अरविंद यादव सहित संभाग के समस्त नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं आयुक्त उपस्थित थे।
