इक़बाल खान
भिनाय:-[10-फरवरी-अजमेर] के पूर्व सांसद सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की 72वीं पुण्यतिथि मनाई।
किसान नेता राजेश पायलट की मूर्ति पर पुष्पअर्पित व माला पहनाकर शान्ति पूर्ण मनाई जयन्ती। कांग्रेस के पूर्व सरपंच कैलाश शर्मा पूर्व उप सरपंच बाबू पठान सहित कई पार्षद इक़बाल मंसूरी अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद।
समूचे राजस्थान में जगह जगह आज सरवाड़, केकडी,नसीराबाद,और पुष्कर में गऊ घाट पर शान्ति हवन कर दुध्यभिषेक कर राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई। पूर्व सरपंच राकेश शर्मा का कहना है कि राजेश पायलेट के नक्से कदम पर चल रहे हमारे लोक प्रिय नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट। आने वाले चुनावो में मुख्य मंत्री पद के दावेदार। क्यों की सचिन पायलट जमीन से जुड़े हुए नेता रहे है।
