हादसे में एक बाइक सवार गंभीर घायल

IMG-20170216-WA0213मेनार।
क्षेत्र में लंबे समय से है प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण एवं मुख्य चौराहे पर मोड़ के कारण से आए दिन मेनार डाकबंगला चौराहे पर हादसों का शिकार होता जा रहा है ।साथ ही राहगीरों को जान नुकसान उठाना पड़ रहा है । समय-समय पर प्रशाशन को अवगत कराने के बावजूद भी प्रशासन चिर निद्रा में सो रहा है। जिसके चलते हैं गुरुवार रात 9 बजे को हादसा हो ही गया जिसके चलते हैं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय मेनारिया ने बताया कि गुरुवार रात को कन्हैया लाल मेनारिया निवासी रुन्डेडा उम्र 60 साल अपने मेनार में रिश्तेदार के यहां मिलने गए। रात को पुनः रुंडेडा लौटते समय मेनार डाक बंगले पर अचानक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से का हादसे की शिकार हो गए जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रामीण एवं युवा पहुंचे। ग्रामीणों ने निकटवर्ती रुंडेडा स्थित परिवार वालों को सूचना दी एवं 108 एंबुलेंस की सहायता से उदयपुर पहुंचाया गया। घायल की हर हालत गंभीर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि यह पिछले 15 दिन में चौथा हादसा है। कई बार पुलिस प्रशासन को ओवरलोडिंग एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ शिकायत करने के बावजूद भी कोई ठोस कदम ना उठाने की वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं।

error: Content is protected !!