भगवान झूलेलाल के आदर्षों पर चल कर जीवन सफल करें-कृपलाणी

चेटीचण्ड की सभी को बधाईयां- लाहोटी
ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को संस्कार मिलते हैं- बोहरा,
समाज सेवा कार्य सभी को जोडता है- आहूजा

zzजयपुर -6 मार्च – चेटीचण्ड पखवाडा महोत्सव 2017 के तहत “एक षाम झूलण के नाम” की षुरूआत झूलेलाल की पवित्र महाज्योति प्रज्जवलन के साथ पुज्य पंचायत सांगानेर में किया गया। ष्षुभारंभ नगरीय विकास मंत्री श्रीचदंकृपलाणी, सांसद रामचरण बोहरा, रामगढ अलवर के विधायक ज्ञानदेव आहूजा, जयपुर मेयर अषोक लाहोटी, भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेषाध्यक्ष लेखराज माधू, प्रदेष संगठन मंत्री मोहनलाल वाधवाणी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, चेटीचण्ड पखवाडा महोत्सव के अध्यक्ष विजय पेसवाणी, महामंत्री षोभा बसंताणी, ्पार्षद मुकेष कुमार लख्याणी, स्थानीय पार्षद सुमन गुर्जर, चेतन पेसवाणी सहित सांगानेर पंचायत अध्यक्ष सुन्दरलाल मनवाणी, हरीष पहलवाणी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सम्मानीय अतिथियों द्वारा वर्ष 2017-18 सिन्धी कलेण्डर का विमोचन किया गया तथा बच्चों द्वारा रंगारंग नृत्य व गायन की प्रस्तुतियां दी गईं ।
श्री कृपलाणी ने कहा कि भगवान झूलेलाल के आदर्षों पर चल कर जीवन सफल करें, जयपुर मेयर लाहोटी ने चेटीचण्ड की सभी को बधाईयां दीं, सांसद रामचरण बोहरा ने सम्बोधित करते हुये कहा कि चेटीचण्ड नवसंवत्सर के अवसर पर ऐसे आयोजनों से समाज में सामाजिक समरसता का भाव बढता है और विधार्थियों को संस्कार देने का कार्य करने पर पूज्य पंचायत को बधाई दी। विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि हमारी पहचान सनातन संस्कृति है और संस्कारों की पहचान सेवा कार्यों से भी है, देष भर में युवा पीढी को संस्कार पहुंचाने का कार्य हमें करना है। स्वागत भा््््षण अध्यक्ष सुन्दरलाल मनवाणी ने व आभार समिति के हरीष पहलवाणी द्वारा किया गया। संचालन श्री राजेन्द्र रामरख्याणी ने किया।
इस अवसर पर पंचायत के उपाध्यक्ष उतम बच्चाणी, डॉ. मोहनदास हथियाणी, धन्नालाल चतराणी, छतूमल, ठाकुरदास, जेठानंद नंदवाणी, हीरालाल तोलाणी, मुरलीधर कोवरजाणी, गोपालदास संगताणी, लक्षमणदास चतवाणी,दरूमल कलवाणी, सुनील कुमार मनवाणी सहित कई सेवाधारी उपस्थित थे।

(सुन्दर मनवाणी)
9928922880

error: Content is protected !!