लाल तुहिन्जी लाली… बैनर का विमोचन

jhulelalबीकानेर 19/3/17। सिंधी समाज का प्रमुख पर्व चेटीचंड महोत्सव का आगाज शनिवार को नवनिर्मित झूलेलालजी का मंदिर पवनपुरी में समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों के सान्निध्य में फ्लैक्स बैनर जोति जगे थी जग में लाल तुहिन्जी लाली… के लोकार्पण से हुआ। बैनर पर संत कंवरराम जी एवं विशेष पल्लो नाम वाली मछली और उस पर भगवान झूलेलाल जी की छवि को विराजमान दर्शाया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल जी की आदमकद मूर्ति के समक्ष ज्योति प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर महिलाओं सहित बड़ी संख्या में युवाओं व पुरुषों ने जेको चवन्दो झूलेलाल तहिन्जा थिन्दा बेड़ा पार… के नारे लगाए। संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट, गली नंबर 11 धोबीतलाई की ओर से हुए इस कार्यक्रम में मातृशक्ति, भारतीय सिंधु सभा , सेंट्रल सिन्धी पंचायत, जय झूलेलाल सेवा समिति पवनपुरी, अमरलाल मंदिर ट्रस्ट सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं की भागीदारी रही। इस मौके पर पल्लव डाला व अरदास की गई। सत्संग मंडली के सान्निध्य में लालचंद तुलस्यानी, हासानंद मंघवानी, अनिल तुलस्यानी, मनुमन सदारंगानी ने चेटीचंड महोत्सव का महत्व बताया। जानू ग्वालानी, विजय ग्वालानी, टीकम पारवानी, दीपचंद सदारंगानी, हरीश लोकवानी ने पारम्परिक झूलेलालजी के भजन सुनाए। दुर्गादास सदारंगानी, अशोक आसवानी, धर्मेन्द्र बेलानी, रमेश गहलोत, गुड्डू देवानी ने छेज (डांडिया) की प्रस्तुति दी। नवाचार के रूप में बाल कलाकार रिद्म आहूजा सहित बच्चों ने सिंधी लोकगीत की प्रस्तुति दी। ट्रस्ट के किशन सदारंगानी एवं सचिव तेजप्रकाश वलीरमानी ने बताया कि महोत्सव का मुख्य समारोह 29 मार्च 2017 को होगा। पखवाड़ा के आगामी चरण में 21 मार्च को सुबह 9.30 बजे लिलिपोंड में ईष्टदेव झूलेलाल जी बहराणा साहिब की धूम मचाई जाएगी।
किशन सदारंगानी
9414952790

error: Content is protected !!