​​राशन लेने जाना पड़ता है 10 किलोमीटर दूर​​

संजय चौरसिया (राजस्थान)बारां
IMG-20170320-WA0340​हरनावदाशाहजी 20 मार्च ।​ ​​​ निकटवर्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलमोदिया के राशन उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिए 10 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ रहा है। पंचायत क्षेत्र से राशन डीलर तक पहुंचने में अतिरिक्त किराया व समय खर्च होता है। कलमोदिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के ब्रह्माखेड़ी गांव के उपभोक्ता दीगोदजागीर में राशन लेने जाते हैं ऐसी स्थिति में ₹20 से अधिक किराया लगता है। मजदूर वर्ग को राशन लेने के लिए 1 दिन की मजदूरी से हाथ धोना पड़ता है। इसी परेशानी के चलते कई राशन उपभोक्ता राशन लेने लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कलमोदिया ग्राम पंचायत के सरपंच भीमराज रेगर ने बताया कि राशन सामग्री की परेशानी को लेकर रसद विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन यह कहकर टाल दिया जाता है कि अगले महीने से पंचायत मुख्यालय पर ही व्यवस्था कर दी जाएगी ।
ज्ञातव्य है कुछ माह पहले कलमोदिया ग्राम पंचायत के दो राशन डीलर अनियमितता के कारण निलंबित कर दिए थे जिनके स्थान पर 1500 उपभोक्ताओं को राशन देने के लिए सारथल तथा दीगोदजागीर के राशन डीलरों को राशन देने के निर्देश दिए थे लेकिन कलमोदिया ग्राम पंचायत से यह राशन की दुकानें अधिक दूरी पर होने के कारण राशन उपभोक्ता राशन लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सभी सुविधाओं का लाभ देने का जो प्रयास कर रही है वह असफल होता दिखाई दे रहा है। मजदूर वर्ग किराए के अभाव में कई किलोमीटर पैदल चलकर राशन लेना मजबूरी हो गये है। ऐसी स्थिति में कलमोदिया ग्राम पंचायत के सरपंच भीमराज ने रसद विभाग से मांग की है कि राशन वितरण के लिए पंचायत मुख्यालय पर ही व्यवस्था की जाए।​​

error: Content is protected !!