26 को रात्रि भजन संध्या का आयोजन
निःषुल्क प्री बीएसटीसी व प्री-बीएड कोचिंग का होगा शुभारंभ
बाड़मेर 23 मार्च
किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान के अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने बताया कि पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की पुण्यतिथि पर किसान कन्या छात्रावास बलदेव नगर बाड़मेर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुजरात के नामी भजन गायक जमालपुरी, बालोतरा के षिवपुरी व महाराज परमानंद परमार अपनी प्रस्तुतियां देगें। जिसमें कई जनप्रतिनिधि अधिकारीगण पधारेगें। इस भजन संध्या में सभी भक्तजनों को अधिक से अधिक पधारने का आह्वान किया।
इस अवसर पर किसान छात्रावास में विभिन्न किसान वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए निःषुल्क प्री बीएसटीसी, प्री-बीएड कोचिंग का शुभारंभ डॉ. प्रियंका चौधरी युआईटी चैयरपर्सन बाड़मेर द्वारा किया जायेगा। इसमें विभिन्न विषय विषेषज्ञों द्वारा अगं्रेजी, हिन्दी, मानसिक योग्यता, राजस्थान सामान्य ज्ञान, षिक्षक अभिरूची का पूर्णतय निःषुल्क अध्यापन करवाया जायेगा तथा यह निःषुल्क अध्यापन एक माह तक चलाया जायेगा।
बलवन्तसिंह चौधरी
अध्यक्ष
किसान बोर्डिंग हाउस, बाड़मेर
मो. 9413005838