प्रतिष्ठित अखबार में प्रकाषित खबर का सभापति ने किया खण्डन

badmer newsबाड़मेर
नगर परिषद् बाड़मेर में सोमवार को हार्डिग ठेके की खुली बोली में प्रतिष्ठित अखबार में प्रकाषित खबर का नगरपरिषद् सभापति लूणकरण बोथरा ने खण्डन करते हुए कहा कि मेरे बोर्ड का एक भी पार्षद न तो नगरपरिषद् में ठेकेदारी करता है और न ही सोमवार को बोली भाग लिया था। जो प्रतिष्ठित अखबार ने जो आरोप मेरे पार्षदो पर लगाये है वे झूठे और बेबुनियाद है।
लूणकरण बोथरा ने कहा कि प्रतिष्ठित अखबार में बताया गया कि पार्षद द्वारा दबगई द्वारा अपने चहेतो को फायदा पहुॅचाने के लिए जिले के बाहर के ठेकेदारों को बोली भाग लेने नही दिया जो सरासर झूठ है और जो ठेकेदार बाहर से आये थे वो बोली स्थान पर (एक्सईन रूम) समय पर नही आकर करीबन आधे घंटे बाद पहुॅचे जिस पर रूम में 11 ठेकेदारो ने समय नही ठेकेदारो को बोली में भाग नही ले सकते है क्योकि नगरपरिषद् की शर्तो के मुताबिक बोलीदाता तीन बजे तक ही बोली में भाग ले सकता था। बोथरा ने कहा कि मेरे पार्षद द्वारा टेण्डर प्रक्रिया को पारदर्षिता से करने का कहा गया था। न ही किसी ठेकेदारो को बोली में भाग लेने से मना किया गया था। बोथरा ने बताया कि खुली बोली में 11 ठेकेदारो ने भाग लिया। बीते वर्ष में होर्डिग्स का ठेका 6 लाख 60 हजार में हुआ था। बोली में भाग ठेकेदारो ने बोली को 9 लाख तक ले गये तब तक आयुक्त नगर परिषद् ने बोली को रोक दिया और करीब एक घंटे बाद खुली बोली टेण्डर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया जिससे हमे अंदेषा है कि आयुक्त नगरपरिषद् किसी ठेकेदार को फायदा पहुचाने के कारण बढ़ी बोली को निरस्त कर दिया था। आयुक्त ने करीब 3 घंटे तक बैठे बोलीदाता को दरकिनार करते हुए समय पर नही आने वाले ठेकेदार द्वारा दबाव बनाकर टेण्डर प्रक्रिया को निरस्त करवा दिया। बोर्ड का ध्येय यही है कि सभी काम पारदर्षिता और नियम कायदे से हो। जनता के धन का दुरूपयोग न हो।

लूणकरण बोथरा
सभापति
नगरपरिषद बाड़मेर
मो. 941470900

error: Content is protected !!