धौलपुर में उप चुनाव में कांग्रेस उमीदवार बनवारी लाल शर्मा के समर्थन में अजमेर शहर जिला कांग्रेस के अधयक्ष विजय जैन की अगुवाई में लोगो से तिाने की अपील की गयी। वार्ड 20, 21 और रेलये रोड पर जन सपर्क किया। इस मौके पर
नोरत गुजर, ललित भटनागर, महेश चौहान, सबा खान, सर्वेश पारीक, मनीष शर्मा, सागर मीना भरतपुर, रिंकी सिंह, अमोलक सिंह, मदीन, अशोक बिड़ाला आदि मौजूद थे।