सिन्धी सीखने के निःषुल्क पत्राचार पाठ्यक्रम हेतु दाखिला प्रारम्भ

जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा हिन्दी माध्यम से सिन्धी बोली सिखाने का निःषुल्क पत्राचार पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया गया है।
अकादमी अध्यक्ष श्री नरेष कुमार चन्दनानी ने बताया कि पाठ्य सामग्री 6 किस्तों में डाक द्वारा निःषुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी। पाठ्य सामग्री ईमेल के माध्यम से भी मंगवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि सिन्धी नौजवान पीढ़ी एवं सिन्धी भाषा में रूचि रखने वाले गैर सिन्धी भाषियों को सिन्धी भाषा बोलना-सिखाने के लिये न्यायमूर्ति आई0एस0ईसरानी जी की प्ररेणा से यह पाठ्यक्रम साहित्यकार श्री गोबिन्दराम माया द्वारा तैयार किया गया है।
इस पाठ्यक्रम में कोई भी नागरिक जो हिन्दी भाषा का ज्ञान रखता है, अपना पंजीकरण करवा कर 6 माह में सिन्धी बोली सीख सकता है। अधिक जानकारी हेतु अकादमी कार्यालय-अकादमी संकुल, जे-15, झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर-302004 में व्यक्तिषः अथवा अकादमी के दूरभाष संख्या 0141-2700662 पर सम्पर्क किया जा सकता है। पाठ्यक्रम में पंजीकरण कराने की अन्तिम तिथि 31.10.2012 निर्धारित की गई है।
-दीपचन्द तनवाणी
सचिव

error: Content is protected !!