अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने की घोषणा का स्वागत

badmer newsबाड़मेर 15 अप्रैल । डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंति समारोह समिति द्वारा बाबा साहेब की 126 वीं जयंति के उपलक्ष में मुख्य समारोह भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारेाह में नगर परिषद, सभापति लूणकरण बोथरा की उपस्थिति में समारोह समिति के निवेदन पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पूर्ण आषवस्त किया कि नगर परिषद में पूर्व में निर्मित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा भवन जिसका जीर्णोेद्वार करवाकर रेकर्ड रूम बनाया गया है उसका नामकरण डॉ. भीमराव अम्बेडकर रेकर्ड रूम रखा गया है। इसके उपर नवनिर्मित सभा भवन का नाम पूर्व की भांति डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभा भवन रखा जायेगा। उसमें समिति मांग अनुसार जल्द डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा करने पर समारोह समिति संयोजक सुरेष जाटोल, कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल, कोषाध्यक्ष ईष्वरचंद नवल, पूर्व संयोजक छगनलाल जाटव, भैरूसिंह फुलवारिया, केवलचंद बृजवाल, तगाराम खती, श्रवण चंदेल, तिलाराम मेघवाल, भूराराम, भील, मोहन सोलंकी, गौतम पन्नू, तोगाराम मेघवाल, पूराराम भाटिया, खेतेष कोचरा, शंकरलाल गर्ग, बाबूलाल गर्ग, चिन्तामणदास खोरवाल, पुखराज संवासिया, मोहनलाल बोस, सोहनलाल मंसूरिया, धर्माराम गार्ग, बाबुलाल मोसलपुरिया, भंवरलाल खोरवाल, राजेन्द्र कुमार फुलवारिया, प्र्रेम परिहार, धर्मेन्द्र फुलवारिया, जितेन्द्र जाटोल, भगवानदास फुलवारिया, पूर्व पार्षद मंजू देवी फुलवारिया, कमला जाटोल, रामी देवी खोरवाल, सुगणा देवी गोसाई, शांति मोसलपुरिया, निरमा सुवासिया, मीना कोडेचा, मीना मंसूरिया, सुमन जाटोल, अर्चना बडेरा, प्रियंका चौहान, शारदा जाटोल, मीना फुलवारिया सहित उपस्थित जनसमूह ने तहेदिल से घोषणा का स्वागत करते हुए डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर जल्द अनावरण करवाने की पुरजोर मांग की ।

भैरूसिंह फुलवारिया
पूर्व संयोजक
डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारेाह समिति बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!