नगर स्थापना दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित, 28 को होगा मुख्य समारोह
sthapna divas1बीकानेर, 19 अप्रैल। बीकानेर नगर के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनकी पूर्व तैयारियों के संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि सभी कार्यक्रम परम्परागत एवं गरिमामय तरीके से आयोजित किए जाएं। इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत 25 अप्रैल से होगी। इस दिन राव बीकाजी संस्थान की ओर से महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में चित्रा प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह 27 अप्रैल तक चलेगी। 26 अप्रैल को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर में सायं 5ः30 बजे से चंदा उत्सव आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में 26 अप्रैल को सायं 4ः30 बजे से राव बीकाजी संस्थान की ओर से महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटॉरियम में विचार गोष्ठी एवं 27 अप्रैल को सायं 4ः30 बजे कवि सम्मेलन, 27 अप्रैल को लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सायं 7ः30 बजे से सांस्कृतिक संध्या, 28 अप्रैल को देशनोक के करणी माता मंदिर, लक्ष्मीनाथ एवं गणेश मंदिर में देवस्थान विभाग की ओर से विशेष पूजा तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 28 अप्रैल को राव बीकाजी संस्थान द्वारा राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर प्रातः 7ः30 बजे से आयोजित होगा।
विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय-
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में आवश्यकता के अनुसार पुलिस बल तैनात करने, नगर विकास न्यास द्वारा राव बीकाजी प्रतिमा स्थल परिसर में फव्वारे एवं लाइटें चालू करवाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मुख्य समारोह सहित विभिन्न व्यवस्थाएं करवाने, नगर निगम द्वारा साफ-सफाई करवाने के अलावा देवस्थान विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उरमूल डेयरी एवं जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी तय की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, सीओ ट्रेफिक प्रताप सिंह डूडी, नगर निगम की राजस्व अधिकारी अल्का बुरड़क, देवस्थान विभाग के गोपाल आचार्य, महाराजा रायसिंह जी ट्रस्ट के कर्नल देवनाथ सिंह, राव बीकाजी संस्थान के आनंद वी. आचार्य एवं कमल रंगा, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर एवं पर्यावरण विकास समिति के सचिव सीताराम कच्छावा एवं श्रीरतन तम्बोली आदि मौजूद थे।
—–
बाल विवाह पर अंकुश के लिए हो प्रभावी कार्रवाई-जिला मजिस्ट्रेट
बीकानेर, 19 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट वेदप्रकाश ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को बाल विवाह की सूचना पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार अक्षय तृतीय एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाहों की रोकथाम के लिए जनचेतना जागृति की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को उनके अधिकारिता क्षेत्रा के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अधिनियम के तहत बाल विवाह के प्रभावी रोक के लिए वे अधिकृत हैं। इसे ध्यान रखते हुए उपखण्ड एवं तहसील स्तर पर विशेष विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित करने, पीड़ित एवं प्रतिकर स्कीम 2011 तथा पीसीपीएनडीटी के प्रावधानों की जनकारी आमजन तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएं। इन कार्यक्रमों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला बाल विकास, चिकित्सा, शिक्षा, नगर पालिकाओं, पंचायतों समिति के प्रतिनिधियों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि को बुलाया जाए।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अक्षय तृतीय एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाहों की सूचना प्राप्ति एवं इस पर प्रभावी कार्रवाई एवं समन्वय के लिए जिला कलक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक कार्यालय सहित समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय में नियंत्राण कक्ष स्थापित किए जाएं, जो 24 घंटे प्रभावी रहें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह रोकने के लिए अभियान चलाया जाए। बाल विवाह की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस थाने अथवा कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सूचित करने के लिए कहा गया है।
—–
पहचान पत्रा बनवाकर करवाना होगा पंजीकरण
बीकानेर, 19 अप्रैल। बीकानेर के मूल निवासी पूर्व सैनिक/विधवा जिन्होंने अभी तक अपने पहचान पत्रा नहीं बनवाए हैं तथा जिले के बाहर से आकर बीकानेर में बस गए पूर्व सैनिक/विधवा लेकिन उनका पहचान पत्रा उसी जिले का बना हुआ है, उन्हें अब अपने पहचान पत्रा उस जिले से रद्द करवाकर एनओसी लाकर, जिला सैनिक बोर्ड से अपना पहचान पत्रा बनवाकर पंजीकरण करवाना होगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बी. के. मजूमदार (सेनि.) ने बताया कि पंजीकरण के बाद ही उन्हें राज्य अथवा केन्द्र से मिलने वाली सुविधाएं तथा केंटीन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेंगी। उन्होंने बीकानेर में रहने वाले सभी पूर्व सैनिकों/विधवाओं और उनके आश्रितों का आह्वान किया है कि वे पहचान पत्रा शीघ्र बनवा लें, ताकि उन्हें कोई असुविधा नहीं हो। पहचान पत्रा के लिए अपने साथ डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट साइज के पांच फोटो, एक ज्वाइंट फोटो तथा सभी डाक्यूमेंट्स की एक-एक फोटो कॉपी साथ लानी होगी। जिन पूर्व सैनिकों/विधवाओं के पहचान पत्रा अन्य जिलों या राज्यों से बने हुए हैं, वे उन्हें रद्द करवाकर एनओसी साथ लाएं।
—–
बीकानेर, 19 अप्रैल। बाल कल्याण समिति द्वारा 13 अप्रैल को सेवा आश्रम-2 में लगभग 13-14 वर्ष के एक बालक को भेजा गया। यह बालक बोल नहीं सकता। सेवा आश्रम के संचालक भीष्म कौशिक ने बताया कि बच्चे की लम्बाई लगभग चार फुट है तथा उसने पेंट शर्ट पहन रखे हैं।

error: Content is protected !!