खैरूआ बस्ती में पानी का संकट, लोग ला रहे है आधा किलोमीटर दूर से पानी

Pani ki Tanki Kheruva Bastiफ़िरोज़ खान
बारां 20 अप्रेल । तेजाजी डाँडा भंवरगढ़ की खैरवा बस्ती में दो माह से खराब पड़ी मोटर व पानी की टँकी के कारण बस्ती के लोग आधा किलोमीटर की दूरी तय कर पीने का पानी लाने को मजबूर है । बस्ती की द्वारक्या बाई, भंवरलाल रामप्यारी, शंकरिया भूरी, बसन्ती, ने बताया कि बस्ती में 10-15 साल पुराना बोर है । जिसमे लोहे की पाइप लाइन डली हुई है । और यह पाइप खराब हो जाने के कारण बन्द पड़ी हुई है । बस्ती के लोगो को कहना है कि अगर इसमें प्लास्टिक की पाइप लाइन डल जाए तो हमारे लिए पानी की सुविधा हो जाएगी ।

“संकल्प संस्था के चंदालाल भार्गव व राजमल भील ने बताया कि इस बस्ती में पीने का पानी नही मिल रहा है । इन लोगो ने बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है । उसके बाद भी अभी तक इसको ठीक नही किया गया”

“पीने का पानी लाए या मवेशियों के लाए आधा किलोमीटर दूर जाकर दो घड़े
पानी लाते है । तब जाकर खाना बन पाता है । ऐसे मजदूरी करने जाए या फिर पानी का जुगाड़ करे । उन्होंने बताया कि हमने कई बार इस मोटर ठीक करवाकर काम चलाया है । अब तो बिल्कुल ही खराब हो गयी है”
द्वारक्या बाई खैरवा तेजाजी डांडा भंवरगढ़

“खराब पड़ी मोटर को ठीक करवा दिया जावेगा । अगर इसमें लाइन खराब है तो नयी पाइप लाइन डाल दी जावेगी”
धर्मराज चौधरी सरपंच भंवरगढ़

error: Content is protected !!