संजय पुरोहित के गीत ‘सै‘र बीकाणो म्हारौ देख‘ का लोकार्पण 23 को

bikaner samacharबीकानेर 21/4/17। नवगठित बीकानेर एंकर्स क्लब की ओर से बीकानेर नगर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 23/4/17 को शाम 5 बजे होटल वृंदावन रिजेंसी में बीकानेर नगर गीत‘ का लोकार्पण अतिथिगण द्वारा किया जायेगा।बीकानेर के वैविध्यमय रंग को समेटते हुए इस गीत की रचना युवा साहित्यकार संजय पुरोहित ने की है। एंकर्स क्लब प्रतिनिधि और आयोजन प्रभारी रविन्द्र हर्ष ने बताया कि ‘बीकानेर नगर अपनी स्थापना के पांच सौ तीस वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। बीकानेर ने इस अवधि में कई उतार चढाव देखे। बीकानेर की संस्कृति जीवट के धनी लोगों के जीवन जीन के विविध रंग सदियों का इतिहास समेटे है। नगरवासी बीकानेर की सांस्कृतिक धरोहर पर गर्व भी करते हैं और इस इठलाते भी हैं। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन सचिव ज्योतिप्रकाश रंगा ने बताया कि इस गीत को संगीत और अपना स्वर युवा संगीतज्ञ राजनारायण पुरोहित ने दिया है। विडियो एडिटिंग विजय व्यास ने की है। इस गीत की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी में डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी राहुल व्यास ने अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे एंव हाई रेजेल्युशन के कैमरों का प्रयोग किया है। आयोजन समन्वयक इंग्लिश गुरू किशोर सर ने बीकानेर वासियों को इस गीत को जन जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया। इस गीत को यूट्यूब पर लॉंच किया जायेगा जिससे पूरी दुनिया में बसने वाले प्रवासी बीकानेरी अपनी संस्कृति से अपनेपन की भावना को अनुभूत कर पायेंगे।
इस गीत में बीकानेर के फोटोग्राफर्स राकेश शर्मा, मधुर व्यास, हिमांशु व्यास, शंकर सारस्वत, धनन्जय गहलोत, अनु सोलंकी, राधे ओझा आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया है। गीत में सहगान रिद्धिका आचार्य, प्रियंका करनानी, नारायण किराडू और धीरज व्यास ने किया है।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!