जयपुर एयरपोर्ट पर जिंदा बम है। इसे उड़ाने की योजना है। कुछ इसी प्रकार की साजिश की सूचना भरे संदेश ने एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा दिया।
यह सूचना अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर डाल दी थी। इसके बाद रविवार को एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। चौकसी बढ़ा दी गई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को इसकी सूचना 27 सितंबर को मिली थी। इस संदेश में कहा गया था कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में एयरपोर्ट पर बम से हमला करने की बात कही गई थी। फेसबुक पर यह संदेश किसी महिला के नाम से है जिस पर पाकिस्तान के किसी व्यक्ति ने टैग भी किया है।
रविवार को एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों, परिजनों, अन्य लोगों की गहन छानबीन शुरू कर दी गई। यात्रियों की गाड़ियों की जांच की गई। इस दौरान विजिटर्स की टिकट से होने वाली एंट्री भी बंद कर दी गई है। यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी।
किसी व्यक्ति की फेसबुक वॉल पर एयरपोर्ट पर जिंदा बम होने की सूचना अंकित की गई है। हमें इसकी जानकारी मिली तो हमने यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वाहनों व यात्रियों की जांच की जा रही है।