नागाणा राय मंदिर चौरी के पर्दाफाष को लेकर आन्दोलन

विधानसभा पर प्रभारी नियुक्त किए
badmer newsबाड़मेर 23 अप्रैल
प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि 1 मई से जिला स्तर पर नागाणा राय मंदिर में हुई चोरी के पर्दाफाष की मांग को लेकर आन्दोलन किया जाएगा। इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए आज विधानसभा स्तर पर प्रभारी बनाए गए है ताकि इस आन्दोलन में लोगों की भागीदारी बढ सके। आन्दोलन संयोजक नरेन्द्रसिंह खारा ने बताया कि बाड़मेर विधानसभा बाबुसिंह महाबार, चौहटन विधानसभा दुर्जनसिंह आकोड़ा, गुड़ामालानी विधानसभा पर जोगराजसिंह गादेवी, सिवाना विधानसभा ओमसिंह तिलवाड़ा, पचपदरा विधानसभा पर मनोहरसिंह गुगड़ी , बायतु विधानसभा पर श्यामसिंह सिसोदिया, षिव विधानसभा मंगलसिंह रामसर को बनाया गया है। 28 अप्रैल से हर पंचायत स्तर पर चांवल बंाट कर लोगों को आन्दोलन में आने का न्योता दिया जाएगा।

प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999

error: Content is protected !!