किराये के भवन में संचालित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र

IMG-20170421-WA0174फ़िरोज़ खान
बारां 23 अप्रेल । कसबनोनेरा सहरिया कॉलोनी में संचालित मिनि ऑगनबाडी केंद्र किराये के भवन में संचालित हो रहा है । आगनबाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी बाई ने बताया कि जब से मिनी केंद्र खुला है । तब से ही किराये के भवन में संचालित हो रहा है । एक कमरे में संचालित होने के कारण न तो ठीक तरह से बच्चे बेठ पाते है । उन्होंने बताया कि कई बार महिला बाल विकास विभाग को अवगत करा दिया गया । उसके बाद भी अभी तक भवन निर्माण नही हो पाया है । एक तरफ महिला बाल विकास विभाग आगनबाड़ी केंद्रों में लगातार सुविधाओ को देने की बात करता है । वही दूसरी और अभी भी किशनगंज व शाहाबाद क्षेत्र में कई केंद्र ऐसे है । जो या तो किराये के भवन में चल रहे है । या फिर जर्जर अवस्था मे है । इस कारण बच्चे बहार बैठने को मजबूर है । केंद्रों पर सुविधाओं का अभाव है । जबकि सरकार आगनबाडी केंद्रों को स्कूल से जोड़ रही है । उसके बाद भी केंद्रों में सुविधाओं का अभाव है । ग्रामवासियो ने केंद्र के लिए भवन निर्माण की मांग की है ।

error: Content is protected !!