कम्पनीयों के दावे खोखले, नेटवर्क सेवाएं पड़ी फीकी

badmer newsबाड़मेर | शिव, डिजीटल युग के दौर में जहां हर कार्य इन्टरनेट
के माध्यम से हो रहा है,वहीं मोबाईल नेटवर्क सेवा प्रदाता
कम्पनीयों की अनदेखी के चलते काम-काज प्रभावित हो रहा है|
कई गांव ऐसे भी हैं जहां लोगों को ईन्टरनेट तो दूर ,बात करने के लिए
भी किसी उंचे स्थान या फिर घर की छत पर चढना पड़ता है|
ऐसे ही दो गांव पोषाल और नागड़दा जो अब ग्राम पंचायत हैं जो
नेटवर्क समस्या से जूझ रहे है| स्मार्टफोन नेटवर्क का दावा करने वाली
कम्पनीयां जिसके टावरों की दूरी 10 से 15 किमी दूर है , गरमी आते ही
इनकी कवरेज भी धीमीं पड़ जाती है| (शेखू खांन राजड़ )

1 thought on “कम्पनीयों के दावे खोखले, नेटवर्क सेवाएं पड़ी फीकी”

Comments are closed.

error: Content is protected !!