मजदूर दिवस पर रैली के संयोजक कारीगर मोचार खां

Untitledबाड़मेर 29 अप्रैल / मोचार खां मजदूर रैली के संयोजक नियुक्त कमठा मजदुर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्षमण बडेरा ने अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित रैली व कार्यक्रम के संयोजक कारीगर मोचार खां को नियुक्त किया है। चौहटन रोड़ स्थित हनुमान मन्दिर में हुई कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मण बडेरा ने की। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया एक मई अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर चोहटन रोड़ रेल्वे फाटक से रैली प्रारम्भ होगी रैली को राजस्थान उर्दु अकादमी के अध्यक्ष राज्य मंत्री असरफ अली, बाड़मेर के गौरव पुरूष समाज सेवी तनसिंह चौहान यू.आई.टी. की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका चौधरी बाड़मेर के अध्यक्ष लूणकरण बोथरा, प्रतिपक्ष नेता मदन चण्डक हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। मजदूर नेता ने बताया कि रैली में हजारों की संख्या मंे महिला श्रमिक, पुरूष श्रमिक, कारीगर, प्लम्बर , इलेक्ट्रीषीयन, बारदाना वर्कर सुपारी वर्कर, साईकिल रिपेरिंग वर्कर, मिस्त्री मेकेनिक, बेल्डर, ईट वर्कर, पेन्टर, घड़ाई वर्कर, पी.ओ.पी. वर्कर, आर.सी.सी. वर्कर, हाथ ठेला वर्कर, टैम्पो यूनियन चालक, टैक्सी यूनियन, घरेलू मजदूर सभी मजदूर इस रैली मंे शामिल होकर मजदूर एकता का सन्देष देगें तथा वर्षो पुराने मजदूर हितों में लागू करने की मांग करेगें।
रैली रेल्वे फाटक से शरणार्थी क्वाटर्स, हनुमान मन्दिर, सुभाष चोक, लक्ष्मी सिनेमा, अंहिसा चौराहा, किसान छात्रावास – सेवा सदन, विवेकानन्द चौराहा से डाक बंगला से जिला कलक्टर कार्यालय पंहुचकर मजदूर एकता का उदघोष करके रैली सभा मंे तब्दील होगी इस रैली राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त राजस्थान उर्दू अकादमी के अध्यक्ष जनबा असरफ अली, विधायक मेवाराम जैन, समाज सेवी तनसिंह चौहान नगर परिषद के अध्यक्ष लूणकरण बोथरा व प्रतिपक्ष नेता मदन चण्डक भाजपा नेता आइदान मेघवाल, मोहन सोलंकी, भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील, टैम्पों यूनियन के अध्यक्ष रेवन्तसिंह, हाथ ठेला यूनियन अध्यक्ष स्वरूप वासु, पूर्व प्रधान अदाराम मेघवाल सम्बोधित करेगें।
रैली के सफल आयोजन हेतु यूनियन के पदाधिकारियों ने चोहटन रोड़ रेलवे फाटक, चामुण्डा चौराहा, रॉय कालोनी, सिणधरी चौराहा, सघन जन सम्पर्क किया गया, अंसगठित घरेलू मजदूरों को सरकारी राषन के गेहॅू नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त कर रहे है। घरेलू श्रमिकों को सरकारी राषन देना का मुदा रैली में जोरषोर से उठाया जायेगा। रैली संयोजक ओचार खां ने रैली के सफल आयोजन का भरोसा दिलाया और ऐतिहासिक रैली आयोजित करने की अपील की।

लक्ष्मण बडेरा
जिलाध्यक्ष
9414391464

error: Content is protected !!