अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महा सभा की विचार गोष्ठी

युग पुरुष धर्मसीजी का जन्मदिन मनाया
IMG_20170429_152036बीकानेर 29 अप्रेल । श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा की तरफ से सुवर्ण संस्कार कार्यालय में एक विचार गोष्ठी ‘वर्तमान युग में समाज के युवाओं की दशा और दिशा’ आयोजित की गई । दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष कवि, कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने अक्षय तृतीया की महत्ता बताते हुए समाज के युग पुरुष धर्मसीजी के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि हमारे समाज के युवाओं का वर्तमान और भविष्य काफी उज्ज्वल है । धर्मसीजी ने जो आदर्श स्थापित किए उनका अनुसरण किया जा रहा है । आज व्यस्ततम समय में युवा अपनी पढाई के साथ पारम्परिक कला व्यवसाय करते हुए सामाजिक कर्तव्य परायणता में सबसे आगे है, कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें हमारे युवाओं ने कीर्तिमान स्थापित नहीं किए हों । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीतकार राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा कि हमारे युवा संगठित है और समाज हेतु नेक कार्य कर रहे हैं । गोष्ठी में अखिल भारतीय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि कथाकार श्रीमती मनीषा आर्य सोनी ने सामाजिक बुराइयों की तरफ ध्यान खींचते हुए युवाओं को इनसे सावधान रहने का आह्वान किया और कहा कि हमारे युवा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ रहे हैं । विषय प्रवर्तन करते हुए महा सभा के राष्ट्रीय महा सचिव महेन्द्र कट्टा ने कहा कि हमारे समाज को सामूहिक विवाह की तरफ ध्यान देना चाहिए । महा सभा के कोषाध्यक्ष रामेश्वर बाडमेरा ‘साधक’ ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाए रखने हेतु माह में एक बार ऐसी विचार गोष्ठी की आवश्यकता है । संयुक्त मंत्री सुरेशकुमार महेचा, सुवर्ण संस्कार के सम्पादक श्रीकांत आर्य, विजयलक्ष्मी सोनी, भारती महेशचन्द्र कोटडिया, नरेन्द्र कट्टा आदि ने भी अपने विचार रखे ।

महेशकुमार कोटडिया कार्यक्रम प्रभारी मो.न.9414369801

error: Content is protected !!