बाल विवाह नहीं करने का संकल्प लेने का आव्हान

कन्या विवाह पर सहयोग पुनित कार्य- फुलवारिया
badmer newsबाड़मेर 29 अप्रैल / कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया ने शहर में स्थित कच्ची बस्ती जोगीयों की दड़ी पर आयोजित बाल विवाह रोकथाम हेतू जनजागरण कार्यक्रम मंे उपस्थित लोगों को बताया की हमें सभी मिलकर बाल विवाह नहीं करने एवं ऐसे आयोजन में भाग नहीं लेने का संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि बच्चों की कम उम्र में विवाह करने से उनकी षिक्षण व्यवस्था व शारिरिक, बोद्धिक, कार्यसमता में कमी आने की पूर्ण सन्देह बना रहता है।
फूलवारिया ने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा अक्षय तृतीया पर कमजोर, गरीब, जरूतमंद परिवार में होने वाले विवाह के जोड़ो की उम्र का सत्यापन कर जरूतमंद परिवार को आवष्यकता अनुसार बर्तन, रसद सामग्री व नकद सहायता राषि भंेट कर इस प्रर्व पर सगुन मेहसुस करते हुए कहा की अक्षय तृतीया पर कन्या विवाह में सहयोग करने एंव अन्य पुण्यदान करने पर मोक्ष प्राप्त हो सकता है। इस अवसर पर पुर्व र्पाषद मंजु देवी फुलवारिया, समदा देवी जोगी, राधा देवी, दिनेष गोसाई, भगाराम जोगी, ढेली देवी जोगी, रायचन्द सोलंकी, कानाराम जटिया, रतनलाल, मुलाराम, ईषवरदास, अख्तयार मिस्त्री, प्रकाष, सायरा देवी, सहित कई लोग बाल विवाह रोकथाम जगजागरण कार्यक्रम में उपस्थित रहकर इसे सफल बनाने के लिये अपना पूर्ण सहयोग देने का आव्हान किया।

भैरूसिंह फुलवारिया
जिलाध्यक्ष
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ बाड़मेर
9413183704

error: Content is protected !!