क्षेत्रीय प्रतिभाओं का नहीं होगा सम्मान तो कैसे पहुचेगीं घर घर शिक्षा की ज्योत

20170430_191006मेनार।
क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों के प्रति लगाव बढ़ाने एवं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं के निखार के लिए सरकारी स्कूलों से जुड़े हुए प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान के रूप में एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान डबोक कार्यालय पर होगा। सोमवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर के बैठक का आयोजन रविवार को संस्थान कार्यालय डबोक पर हुआ। बैठक में संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं अपने विचार रखते रखते हुए हैं कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। संस्थान के निर्देशक राहुल मेघवाल ने बताया कि अगर क्षेत्रीय प्रतिभाओं का नहीं होगा सम्मान तो फिर घर पर कैसे शिक्षा की ज्योत पहुंचेगी । साथ ही समय समय पर ग्रामीण प्रतिभाओं को भी मंच मिलना बहुत जरुरी है, जिससे उन में उत्साह एवं नई ऊंचाई छूने की तमन्ना बरकरार रहे।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में नई पहल करते हुए प्रतिभा सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में 551 छात्र छात्राओं के साथ में ही 51 प्रिंसिपल एवं 51 शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन होगा। साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाले 51 अभिभावकों का भी सम्मान किया जाएगा। बैठक में डॉ. ताराचंद मेघवाल , सुरेश वैष्णव, संजय मेघवाल मेनार ,मनोज नाथद्वारा, प्रकाश खरसाण, भेरूलाल मेड़ता, कैलाश पवाँर ,जयंत सालवी ,लोकेश लोहार ,पुष्कर कीर ,भवानी शंकर आयोजक टीम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!