अपने बचपन की यादों को ताज़ा किया

IMG_0231आज दिनांक 30-4-17 को यूनाइटेड अजमेर का स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम मंगलम फ़्लैट्स के सामने , प्रगति नगर , कोटड़ा में सुबह छह बजे से नौ बजे तक आयोजित किया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि आज प्रगति नगर व आस पास के रिहायसी क्षेत्र के नागरिको ने इस कार्यक्रम में उपस्थित हो कर अपने बचपन की यादों को ताज़ा किया।
यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन व सुशील पाल के अनुसार आज के कार्यक्रम की शुरुआत बोरी रेस से हुई , कन्या वर्ग , स्त्री वर्ग व पुरुष वर्ग में रेस खिलवायी गयी । इस के बाद स्केटिंग रेस करवायी गयी।
तत्पश्चात फ़िट्नेस जिम के परीक्षित जी व जन्मजय द्वारा ऐरोबिक्स , जुम्बा और बोकवा करवाया गया ।
ऐरोबिक्स के वॉर्म अप के बाद सभी नागरिक बंधुओंने सतोलिया , क्रिकेट , फ़ुट्बॉल , लट्टू व कंचे खेले ।
आज के कार्यक्रम की विशेषता रही तीन टाँग वाली रेस – इस रेस में विशेष तौर पर अपना घर के विशेष बच्चों ने हिस्सा लिया ।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वस्थ अजमेर समिति के सदस्यों यथा संजय टाक , नरेंद्र सिंह , रोहित छीपा , अंकुर मित्तल , विपुल खंडेलवाल , रवि मित्तल , श्वेता फ़ौजदार , श्वेता शर्मा , डॉक्टर राशना डेविड , अनिल आसनानी , संजय माहेश्वरी , गौरी टाक , सपना टाक आदि का सक्रिय योगदान रहा ।
प्रगति नगर की ओर से अमर सिंह राठौड़ सूत्रधार थे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोमरत्न आर्य , अनिता भार्गव , राजेंद्र सिंह पंवार , हरी ओम् शर्मा , बिमला नागरानी , विनोद कुमार पाठक , विनोद नागरानी आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!