चौबीस घंटे पेंटिंग करेंगी मनन चतुर्वेदी

ब्लड कैंसर और थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों के प्रति जागरण के उद्देश्य से होगा आयोजन

manan-chaturvediबीकानेर, 10 मई। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ब्लड कैंसर और थैलीसीमिया से गसित बच्चों के प्रति सामाजिक जागरण अभियान ‘एक कदम बचपन की ओर’ के तहत 24 घंटे मैराथन पेंटिंग करेंगी।

आयोग अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान में ब्लड कैंसर और थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों में रक्त की कमी को रक्तदान से पूरा किया जा सकता है और रक्त द्वारा अनेक लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है। प्रदेश में रक्तदान के प्रति जागृति के उद्देश्य से वे 23 मई को सायं 5 बजे से 14 मई को सायं 5 बजे तक लागातर 24 घंटे (जूनागढ़ के सामने, सूरसागर के पास) चित्रकारी करते हुए समाज को को ध्यान आकृश्ट करेंगी, जिससे ब्लड कैंसर व थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चों के साथ निराश्रित एवं परिक्त्यक्त बच्चों के बेहतर पुनर्वास के प्रति आमजन में चेतना जागृत हो सके।

—– मोहन थानवी

error: Content is protected !!