सरकार का शिविर जन कल्याण के लिए नहीं जनता को परेशान करने के लिए: हुसैन

unnamed (1)फ़िरोज़ खान
कोटा 10 मई मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत नगर निगम सीमा क्षेत्र के निवासियों की प्रशासनिक समस्याओं को दूर करने के लिए शुरु किये गए शिविर जन कल्याण के लिए नहीं जनता को परेशान करने और मात्र सरकार की ओर से ओपचारिकता पूरी करने के लिए लगाये गए हैं यह आरोप बुधवार को आम आदमी पार्टी नेता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने सरकार पर लगाये हुसैन ने कहा की पूर्व सरकार ने कच्ची बस्ती, सिवाएचक, भूमि पर बने मकानों को पट्टा देने के लिए 2009 अगस्त के पहले के दस्तावेज को मान्य माना था पर वसुंधरा सरकार 2004 के पहले के दस्तावेज मांग रही है जिससे लगता है की राजस्थान प्रदेश आगे जाने के बदले पीछे की ओर जा रहा है हुसैन ने आनन फानन में उनके वार्ड में लगाये गए शिविर को लेकर भी आयुक्त डॉ विक्रम जिंदल से मिलकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई और निमावली की जानकारी मांगी तो जिंदल भी पूरी जानकारी नहीं बता पाए हुसैन उनके वार्ड का केम्प बिना उनसे पूछे मलटी परपज स्कुल में रखने पर जब उपयुक्त राजेन्द्र चारण से पुछा तो वे कुछ भी बोलने से बचते रहे हुसैन ने कहा की मल्टी परपज स्कुल मेरे वार्ड से बहुत दूर है जिसके चलते केम्प में पहुँचने के लिए वार्ड वासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है

error: Content is protected !!