महोदरा में नही पेयजल संकट का समाधान दो माह से लोग परेशान

baran samacharफिरोज खान
बारा 24 मई | महोदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो माह से लोगो को पीने का पानी नही मिल रहा हे | ग्रामवासियों ने बताया कि कई बार उप खंड अधिकारी व् विकास अधिकारी शाहाबाद को अवगत कराया जा चुका हे, उसके बाद भी अभी तक खराब पड़ी दोनों मोटरों को जलदाय विभाग द्वारा ठीक नही करवाया गया हे | इस कारण लोगो पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था | और इस गाँव करीब 200 नल कनेक्शन लगे हुए हे | उसके बाद भी समय पर पीने का पानी उपलब्ध नही हो रहा हे | ग्रामवासियों के अनुसार ठेकेदार द्वार इस का संचालन किया जा रहा हे | उन्होंने बताया की दोनों मोटरे कुछ दिन चलकर बंद हो गई | जब से ही खराब पड़ी हुई हे | जबकि पानी की समस्या को लेकर एच एम आर सी बारा की टीम ने दो माह पुर्व इस गाँव की पानी की समस्या के हालत जाने और उप खंड अधिकारी व् विकास अधिकारी तथा जलदाय विभाग को अवगत कराया था उसके बाद भी पेयजल की समस्या का समाधान नही हुआ हे | इस गाँव में लगभग 700 परिवार निवास करते हे | ग्रामवासियों ने बताया की समूचे गाँव के लोग तलाई के पास लगी टुब्वेल का पानी पी रहे हे | और मवेशी भी इसी टुब्वेल के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हे |गाँव में एक ही मोटर चालू होने के कारण लोगो के बीच आपसी कहासुनी भी आये दिन होती रहती है | जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुरेन्द्र सिंह बैरवा ने बताया की एक मोटर खराब हे जिसको भी जल्दी ही ठीक करवा दिया जावेगा | एक मोटर चालू हे |

error: Content is protected !!