मुक्ति संस्था के तत्वावधान में मेकअप प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

IMG-20170524-WA0016बीकानेर/24 मई/ मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में साठ ( 60 दिवसीय) दिवसीय मेकअप प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ संगीतज्ञ डॉ.कल्पना शर्मा ने की दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कहानीकार राजाराम स्वर्णकार ने की एवं विशिष्ट अतिथि कवि-कथाकार श्री राजेन्द्र जोशी थें।
मुक्ति संस्था के समन्वयक विष्णु शर्मा ने बताया कि धोबी तलाई स्थित , गली नं. 11 में प्रारंभ हुए मेकअप प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन उपरांत उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.कल्पना शर्मा ने कहा कि मेकअप शरीर का दर्पण होता है, सदियों से मनुष्य अपने शरीर और चेहरे को स्वस्थ और सुन्दर बनाने का प्रयास करता रहा है, उन्होने कहा कि शरीर और चेहरे को सुन्दर बनाने की कला को सौन्दर्य कला भी कहते है। डॉ.शर्मा ने त्वचा की सामान्य समस्याएं और निदान के तरीको को समझाते हुए कहा कि मेकअप करते समय अनेक सावधानियां भी रखनी चाहिए, उन्होने कहा कि यह सही है कि मेकअप का प्रयोग चेहरे की सुन्दरता बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन हमको चेहरे की सुन्दरता से पहले मन की सुन्दरता की और खास ध्यान देना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री स्वर्णकार ने कहा कि मेकअप का प्रशिक्षण प्राप्त कर एक सफल उद्यमशील महिला बनना होगा तभी परिवार की गाड़ी ठीक से संचालित हो सकेगी। उन्होने कहा कि मेहनत से कोई न कोई उद्यम करके व्यक्ति आगे बढ़ता है। बानो ने कहा कि मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करे और आर्थिक साधन जुटाने का प्रयास करें।
विशिष्ट अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि परिवार संचालन के दो पहिये पुरूष और महिला होते है, दोनो के सहयोग से ही घर-परिवार संचालित होता है, उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई हुनर होता है, आवश्यकता हुनर को पहचान कर आगे बढ़ने की होती है। जोशी ने कहा कि हुनर के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त कर उद्यम करने से ही सिद्धी प्राप्त होती है। जोशी ने कहा कि महिलाओं को मेकअप प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ही अपना व्यवसाय प्रारंभ करना चाहिए जिससे व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी।
प्रशिक्षण अनुदेशिका श्रीमति पूनम नवाणी प्रतिदिन महिलाओं को मेकअप प्रशिक्षण प्रदान करेगी साथ ही स्वास्थ्य और सौंदर्य के संदर्भ मंे भी महिलाओं को विस्तार से बताया जाएगा। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने जिज्ञासाऐ रखी कार्यक्रम का संचालन मनोज व्यास ने किया तथा आभार अनुदेशिका पूनम नवाणी ने ज्ञापित किया।

राजेन्द्र जोशी
सचिव

error: Content is protected !!