नाहरगढ शेत्र में अवैध शराब का कारोबार जोरो पर आबकारी विभाग मूक दर्शक

baran samacharफिरोज खान
बारा 25 मई | नाहरगढ़ के ग्रामीण शेत्रो में जगह जगह अवैध शराब खुलेआम बेचीं जा रही हे | इसको लेकर जगह जगह आये दिन महिलाये विरोध प्रदर्सन कर रही हे | उसके बाद भी अवैध शराब की बिक्री पर कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही हे | इस बिक्री में किसी न किसी प्रभावशाली का हाथ होने के कारण इनके खिलाफ कार्यवाही नही की जाती हे |जानकारी के अनुसार श्ररीपुरा में विधालय के पास, गीगचा में आगनबाडी के पास व् माँ बाड़ी के पास, सिमलोद में स्कुल के पास, व् सहरिया बस्ती में, पचलावड़ा में स्कुल के पास व् सहरिया बस्ती में, बिलोदा में सहरिया बस्ती, लकड़ाई में मंदिर व् स्कुल के पास, वही खेरुआ महोदरी, भीलन महोदरी, दुर्जनपुरा , सोनीपुरा टापरा, हिम्मतगड़ टापरा, गीगचा रोड, सहित आदि जगहों पर खुल्लेआम शराब बेची जा रही हे | गायत्री, यशोदा, कमलेश, परमा, राजी बाई, कल्याण, मनोज,राजू, पपू, कजोड, आदि ने बताया की इन जगहों पर अवैध शराब की बिक्री की धडल्ले से की जा रही हे | इस कारण हमारे परिवार व् बच्चो पर बुरा असर पड़ रहा हे | उन्होंने बताया की गाँवो में शराब के ठेके होने के कारण पुरुष दिनभर मजदूरी कर कुछ पैसा कमा कर लाते हे, और शराब में उड़ा देते हे | पिछले कुछ समय से आदिवासी बाहुल्य शेत्र में शराब बंदी की मांग मुखर होती जा रही हे | इसको लेकर जगह जगह महिलाये प्रदर्सन कर रही हे | उसके बाद भी अधिकारियो का ध्यान इन महिलाओ की और नही जा रहा हे | आबकारी विभाग बारा के थानाधिकारी बालकृष्ण शर्मा ने बताया की जेसे ही हमे सुचना मिलती हे, कार्यवाही की जाती हे | अब हमे जानकारी मिली हे तो कार्यवाही की जावेगी

error: Content is protected !!