शाम को तेज आंधी, बरसात के साथ गिरे ओले

IMG-20170529-WA0043फ़िरोज़ खान
बारां 29 मई ।
समरानियां कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र मे रविवार को भीषण गर्मी से लोग बेहाल रहे। शाम करीब 4:30 बजे से तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे। इससे गर्मी व उमस से कुछ राहत महसूस हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। समरानियां क्षेत्र मे सुबह सूरज निकलने के साथ ही उमस ओर गर्मी से लोग बेहाल रहे। घरों से निकलने पर साफी, स्कार्फ आदि का इस्तेमाल किया।
शाम करीब 4:30 बजे आसमान मे अचानक काले बादल घिर आए ओर तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने लगे। शाम करीब 6:45 तक तेज आंधी, बारिश ओर ओले गिरने का दौर चलता रहा। समरानियां कस्बे मे बारिश के चलते सड़को से पानी बह निकला।

इस आफत ने ढाया कहर,,,

पेड़ो पर दुबके हजारो पक्षियो की मौत।

तेज आंधी ओर ओलो के साथ हौई बारिश हुये नुकसान।

कई लोग ओर जानवर हुये घायल।

समरानियां कस्बे मे रविवार को तेज आंधी, बारिश ओर ओले पडने से कई घरो मे हुआ नुकसान।
समरानियां निवासी पर्वत शिकारी, राजकुमार आदि लोगो ने बताया की तेज आंधी से घरो के टीन टप्पर उड़ गये।नारायणखेडा रोड बस्ती निवासी रघुवीर ने बताया की तेज आंधी ओर बारिश को देखते ही मै ओर मेरा परिवार घर के अंदर बैठे थे तभी एकदम तेज आंधी का झोका आया ओर घर के टीन उड गये, ओर बारिश से घर मे रखे 10 किव्टंल गेहू भीग गई। टीन उडने से मेरी मां घायल हो गई, जिसको अस्पताल मे भर्ती कराया।
राजू ने बताया की मेरी नवनिर्मित दुकान जो तेज आंधी के चलते पिछले हिस्से की दिवार ढह गई।
वार्डपंच शशिकांत परिहार ने बताया की मेरा छोटा भाई खेत पर काम के दौरान खेत की टापरी पर लगे टीन उड गये जिससे छोटा भाई को सिर मे चोट लगने से घायल हो गया, उसे अस्पताल मे भर्ती करवाया।

error: Content is protected !!