ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

( पति पत्नी सहित दो आरोपी गिरफ्तार )

apradh samacharपुलिस थाना क्रिश्चनगंज में ंिदनांक 24.5.2017 को परिवादी रामकिशन उदय ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की ईदगाह कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर में अज्ञात आरोपीगण द्वारा परिवादी का मकान किराये से लेकर रात्री के समय में महिला का सिर कुचलकर व गला रेतकर हत्या कर दी गई। जिस पर परिवादी ने उक्त मकान किराये देने वाले के नाम पता जानने से इंकार कर दिया व केवल मात्र मोबाईल फोन पर ही उक्त मकान किराये से देना बताया गया। जिस पर थाना पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। घटना के बाद आरोपीगण ने अपना मोबाईल भी बंद कर दिया था। पुलिस अधीक्षक अजमेर राजेन्द्रसिंह प्च्ै कें निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम यादव, राजेष मीणा ंत्च्ै वृत्ताधिकारी वृत्त उत्तर नगर अजमेर के नेतृत्व में विजेन्द्रसिंह पु.नि./थानाधिकारी थाना क्रि0गंज , राजेश मीणा उ.नि., उगमाराम सउनि, रामप्रकाश कानि., रामनिवास कानि., राजकुमार कानि., सुखराम कानि. तथा साईबर सैल के जगमालसिंह हैड कानि., रणवीरसिंह कानि. व सुनिल की सयुक्त टीम का गठन किया जाकर संदिग्धों नम्बर की कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया जाकर ब्लांइड मर्डर का पर्दाफाश किया गया तथा पतारसी हेतु राजेश मीणा उ.नि. मय . रामनिवास व रामप्रकाश को आरोपीगण की तलाश हेतु इंदौर व गुड़गांव रवाना किया गया। जिन्होने आरोपीगण 1. राजन केसरी पुत्र चमन लाल केसरी जाति बनिया उम्र 25 सालन निवासी मौहल्ला कटरा अजीब वेग सिरसा थाना मेजा जिला इलाहाबाद यूपी हाल किरायेदार म.न. 531 नाथपुर डी.एल.एफ. फेस- 3 थाना नाथपुर गुड़गांव हरियाणा को इंदौर मध्यप्रदेश से 2 शालू केसरी पत्नि राजन केसरी जाति बनिया उम्र 23 साल निवासी मौहल्ला कटरा अजीब वेग सिरसा थाना मेजा जिला इलाहाबाद यूपी हाल किरायेदार म.न. 531 नाथपुर डी.एल.एफ. फेस- 3 थाना नाथपुर गुड़गांव हरियाणा को गुडंगाव हरियाणा से दस्तयाब कर लाये जिन्हे बाद पूछताछ अपराध साबित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को शिनाख्ती कार्यवाही हेतु बापर्दा रखा गया। हत्या का कारण प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त राजन केसरी की फरवरी 2015 में शालु केसरी के साथ शादी होकर पति पत्नि के तरह साथ रहने लग गये थे इसी दरमियान मृतका ज्योति अभियुक्त राजन के सम्पर्क आयी तथा कुछ समय साथ रहने के बाद शादी कर ली। अभियुक्त ने मंदिर में शादी करके अपने साथ रखने लग गया जिससे मृतका ज्योति के तीन माह की एक लड़की परी भी है। ज्योति अनैतिक कार्यो में भी लिप्त थी तथा राजन क्रिकेट का सट्टा लगाता था ज्योति राजन के साथ डेढ़ साल से पति पत्नि के रूप में साथ रह रही थी। शादी के बाद दोनो इलाहाबाद ,गोरखपुर ,गुडगांव ,अजमेर सहीत कई शहरो में साथ साथ रहे है ज्योति शादी के पूर्व भी अलग-अलग शहरों मुम्बई, पटना ,राजगढ म.प्र में रहकर अनैतिक कार्यो में लिप्त रहती थी। ज्योति का मूल निवास कहॉ का था इस संबंध में अभी कोई जानकारी नही मिली। अभियुक्त राजन का कहना है कि उसने अपने आप का अनाथ बताया था माता पिता के बारे में कुछ नही बताया था राजन उस पैसों को क्रिकेट सट्टा में लगाता था पिछले साल यह क्रिकेट सट्टा में 3 लाख रूपये हार चुका था। प्रारम्भिक पुछताछ में सामने आया कि अभियुक्त राजन के कई क्रिकेट सटोरियों के भी सम्पर्क में था जो ज्योति की अनैतिक कमाई को क्रिकेट के सट्टों में लगता थाउसके बाद अजमेर में उर्स के दौरान राजन व ज्योति अजमेर में मुस्लिम मौची मौहल्ला में अस्थायी रूप् से किराये का कमरा लेकर कुछ समय यहॉ पर रहे थे तथा अभी वारदात के लिये इन्होने 16 मई 2017 को पुनः अजमेर में आकर ईदगाह में एक कमरा किराये पर लेकर इस घटना को अंजाम दिया। उसके बाद मृतका ज्योति अपने पति राजन पर दबाव बनाती थी कि तु शालु को छोड़ दे व आये दिन लड़ाई झगड़ा करती थी। जिसको रास्ते से हटाने के लिये अभियुक्त राजन केसरी व शालु केसरी ने पूर्व नियोजित षड़यंत्र रचकर ईदगाह कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर में श्री रामकिशन का कमरा किराये पर लेकर मृतका ज्योति की, पति- पत्नि दोनो ने गला रेतकर व पत्थर से सिर कुचलकर कर हत्या कर दी तथा बाहर से मकान का ताला बंद करके फरार हो गये। ज्योति की हत्या करने बाद राजन व शालू बस से गुड़गांव चले गये थे जहॉ पर शालू को किराये के कमरे में रखकर स्वयं इन्दौर चला गया। अभियुक्तगण से पूछताछ जारी है।

शांति भंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में 1. इस्लाम खान पुत्र नैनू खान जाति मेहरात उम्र 24 साल निवासी डुण्डी का बाडिया मसूदा थाना मसूदा अजमेर 2. महेन्द्र पुत्र रामदेव जाति बैरवा उम्र 25 साल निवासी बेगलियावास थानाा मसूदा अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!