पीड़ित एवं शोषित वर्ग के लिए सदैव संघर्षरत रहे लोकनायक व्यास

पूर्व विधायक की 46वीं पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
IMG-20170530-WA0052बीकानेर, 30 मई। लोकनायक, समाजवादी नेता तथा पूर्व विधायक स्व. मुरलीधर व्यास की 46वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को केईएम रोड स्थित आचार्य सेंटर में उन्हंे श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सही मायनों में जनता के प्रतिनिधि थे। वे सदैव पीड़ित, शोषित एवं छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने राजस्थान की विधानसभा में बीकानेर का सशक्त प्रतिनिधित्व किया तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई। उन्हें ईमानदारी और कर्मठता के लिए सदैव याद किया जाएगा। आज के दौर में ऐसे जनप्रतिनिधियों की अधिक आवश्यकता एवं प्रासंगिकता है। वक्ताओं ने उनके जीवन के अनेक प्रसंग सुनाए तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने की बात कही।
इस दौरान रामेश्वर लाल मोदी, लक्ष्मीनारायण पारीक ‘पंडित जी’, बाबलू लाल पारीक, अविनाश आचार्य, लक्ष्मीनारायण आचार्य, तेजप्रकाश, जयंती देवी, शिवकुमार, कौशल कुमार, मनोज अग्रवाल, अशोक मारू, जयदेव, बुलाकीदास अभाणी, बद्रीदास गहलोत, मानू पुरोहित, डोली पुरोहित, लक्ष्मी सुखाणी, विमल सुखाणी, माधुरी व्यास, कैलाश व्यास, प्रेमरतन अग्रवाल, अन्नू व्यास, मगल शर्मा, मुस्ताक मिस्त्री, नटवर लाल व्यास, केइएम रोड व्यापार मंडल के यतिन यादव आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!