अवैध टापरी निर्माण रोकने गये प्रशासन पर किया ग्रामीणों ने पथराव

IMG-20170601-WA0151फ़िरोज़ खान
बारां 1जून :कस्बे के पास हनोतिया गांव मे जाटव समाज द्वारा हनोतिया गांव के पास चारागाह भूमि में स्थापित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के पास ग्रामीण टापरी का निर्माण कर रहे थे सूचना पर निर्माण स्थल शाहाबाद थाने का पुलिस जाप्ता हटाने गये पुलिस बल व प्रसाशन के अधिकारियो के बीच कहा सुनी होने पर ग्रामीण ने महिलायो को आगे कर विरोध जताया पुलिस द्वारा निर्माणधिन टापरी हटाने व लाइट कनेक्शन काटने का विरोध करते हुये ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जबाव में पुलिस जवानो ने लाठियां व पथराव किया करीब आधे घण्टे तक दोनों और से हुये पथराव में चार पांच ग्रामीणों को मामूली चोटे आई जिन्हें उपचार के लिये 108 एम्बुलेंस से शाहाबाद ले जाया गया हनोतिया गांव निवासी श्री चोखिईया जाटव 70 साल कमर लाल जाटव सरवन जाटव ने बताया कि अंबेडकर प्रतिमा स्थल के पास हम प्रतिमा स्थल की बारिश में देखरेख करने के लिये कच्ची टापरी का निर्माण कर रहे थे पुलिस ने जबरन आकर प्रतिमा स्थल की लाइट कटवा दी चेतावनी को उजाड़ दिया हमने पुलिस को बोला कि बाबा साहब की चौकसी का जिम्मा प्रसाशन ले तो हम टापरी नहीं बनाएंगे इसी बात को लेकर पुलिस ने हम पर लाठियां भाजना शुरु कर दिया इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन पर पथराव किया का पुलिस ने भी ग्रामीणों पर पथराव कर चबूतरे को तोड़ने लगे इस घटना में हनोतिया निवासी माँगीलाल जाटव उम्र 65 गुलबा जाटव उम्र 55 साल महिला वती बाई अयोदी उम्र 35 साल महिला गठिया बाई घायल हो गयी जिसे उपचार के लिये शाहाबाद लेजाया गया ।

कुछ लोग सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर टापरी बना रहे थे । सूचना मिलने पर मौके पर एस डीओ व तहसीलदार को भेजा था । जब इनको हटाने के लिए कहा तो यह विरोध करने लगे तो इनको वहाँ से हटाया गया और मौके से अतिक्रमण की सामग्री जप्त की और 8-10 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद व करीब 150 महिला पुरुषों के खिलाफ धारा 147,149,332,353,336,323 मे मामला दर्ज किया गया । और 3 लोगो को शांति भंग मे गिरप्तार किया गया ।
जसवंत सिंह उप अधीक्षक शाहाबाद

error: Content is protected !!