श्रीमद्भागवत कथा में उमड़ा सैलाब

IMG-20170601-WA0102फ़िरोज़ खान
बारां 1 जून ।केलवाड़ा सीताबाड़ी धाम स्थित परशुराम मन्दिर परिसर में सर्व ब्राह्मण समाज द्रारा सगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा जिसमे बाल संत शास्वत जी महाराज कथा का वाचन किया जा रहा है महिलाएं पुरुष कथा श्रवण करने के लिए भारी तादाद में दूर-दूर से पधार रहे हैं कथा में शास्वत जी महाराज ने कहा कि भगवान का भजन करने से मनुष्य के सारे दुखों का नाश होता है भगवान भजन मनुष्य जीवन में मनुष्य को करना चाहिए भगवान भजन से ही मनुष्य को भगवान की शरण मिलती है अगर मनुष्य ने भागवत कथा का श्रवण नहीं किया होगा तो जिंदगी नर्क को जायेगी है मनुष्य इस समय सारी मर्यादाओं को तोड़कर मायाजाल में फंसा हुआ है जब इंसान माया जाल में फंस जाता है और भगवान का स्मरण नहीं करता है तो अंत समय में मृत्यु लोक को जाता है भागवत कथा में सांसद जी महाराज ने कहा कि बच्चा कच्चे घड़े के समान होता है अगर परिवार के माता-पिता उसको अच्छे संस्कार देंगे तो बच्चा संस्कारवान बन जाएगा और देश को घर को परिवार को संस्कारित बनाएगा भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की जीवित झांकी सजाई गई इस दौरान कृष्ण जन्म के भजनों पर महिला पुरुषों ने झूमकर नृत्य किया और कथा का श्रवण कर प्रसाद लिया कथा श्रवण करने के लिए शाहबाद समरानियां केलवाड़ा कस्बा थाना देवरी राजपुर आदि गावों से महिला पुरुष कथा में आ रहे है ।

error: Content is protected !!