मौके पर ही किये 114 पट्टे जारी

IMG-20170601-WA0076फ़िरोज़ खान
बारां 1 जून । भोयल ग्राम पंचायत पर आयोजित पट्टा वितरण अभियान और राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत करीब 114 पट्टे जारी कर पट्टा विहीन लोगो को लाभान्वित किया गया । वही 15 हिस्सा बंटवारा, भोयल व पाजनटोरी गांव की चारागाह भूमि को आबादी व आवासीय भूमि का आवंटन हेतु प्रस्ताव लिया गया । सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा एक विधवा व दो पालनहार की स्वीकृति जारी की । चिकित्सा विभाग के डॉ सोहन लाल ने बताया कि 75 रोगियों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया । पशु पालन विभाग के डॉ विजेंद्र सिंह ने बताया कि 180 मवेशियों को निशुल्क दवा दी गयी । इस अवसर पर एसडीएम भूपेन्द्र यादव, तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा , पंचायत समिति पीओ लक्ष्मीनारायण यादव, सरपंच ब्रजेश सहरिया, ग्राम सचिव माखनलाल वर्मा और समस्त तहसील , एसडीओ स्टाफ़ उपस्थित रहे। शिविर की शुरुआत संकल्प संस्था मामोनी के गजराज मेहता ने की और श्रमिक पंजीयन की जानकारी दी । और साथ ही शिविर में आने वाले पीड़ित लोगों की मदद की ।

error: Content is protected !!