कथा में कृष्ण लीला प्रसंग व झाँकी सजाई श्रोता हुए मंत्र मुग्ध

Untitledफ़िरोज़ खान
बारां 2 जून । केलवाड़ा सीताबाड़ी धाम स्थित परशुराम मन्दिर परिसर में सर्व ब्राह्मण समाज द्रारा सगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा चल रही है जिसमे बाल संत शास्वत जी महाराज कथा द्रारा का वाचन किया जा रहा है कथा सुनने के लिए महिलाये व् पुरुष भारी तादाद में दूर-दूर से आ रहे हैं कथा में शास्वत जी महाराज ने कहा कि भगवान ने भी पृथ्वी पर गौर ब्राहमण को सेट बताया है जो व्यक्ति गांव गौ माता का और धर्म का अपमान करता है वह व्यक्ति कभी भी सुरक्षित और सुखी नहीं रहता है भगवान भी उससे दूर हो जाते हैं अगर भगवान को भी पाना हो तो गौ माता को और ब्राह्मणों को सम्मान देना चाहिए और आज के युग में गौ माता ब्राह्मण और महिलाएं सुरक्षित नहीं है इसके कारण पृथ्वी पर पाप बढ़ता जा रहा है लेकिन आपको भी संत लोग आगे नहीं बढ़ने देते हैं क्योंकि आज पृथ्वी पर जो धर्म-कर्म संतों द्वारा किया जा रहा है इसी के कारण पृथ्वी पर आज भी भगवान का वास है संत लोगों की कृपा से पृथ्वी का हर मनुष्य आज भी सुख की अनुभूति पाता है इस दौरान कथा में कृष्ण रुकमणी की जीवन लीला पर प्रकाश डाला और जीवित झांकी सजाई गई इस दौरान महिलाओं ने राधा रुकमणी के विवाह संपन्न हुआ और चरण पखारे गए भजनों पर महिला पुरुष भाव विभोर होकर नाच उठे एवं कृष्ण लीलाओं के प्रसंगों पर कथा कही

error: Content is protected !!