128 आवेदन पत्रों पर 556.95 लाख रूपए की ऋण राशि की अभिशंषा

br3बीकानेर, 2 जून 2017। जिला उद्योग केन्द्र, खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग एवं राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड को ऑनलाइन मिले 170 आवेदन पत्रों में से 42 निरस्त कर दिए गए हैं। जबकि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने 128 आवेदन पत्रों पर 556.95 लाख रूपए की ऋण राशि की अभिशंषा की है। इनमें जिला उद्योग केन्द्र के 91 आवेदनों पर 427.95 लाख रूपए की ऋण राशि तथा राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के 37 आवेदनों पर 129 लाख रूपए की ऋण राशि की अभिशंषा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में कमेटी ने यह निर्णय लिया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से 170 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इन पर चर्चा कर 128 आवेदनों के लिए ऋण राशि की अभिशंषा तथा 42 आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!