अनिष्चितकालीन धरना आज पाचवें दिन भी जारी रहा

IMG_20170606_144148बंधड़ा के खेताराम भील हत्याकाण्ड के नामजद मुलजिमों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिनंाक 02 जून से चल रहा अनिष्चितकालीन धरना आज पाचवें दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर दलित आदिवासी वर्ग के सैकड़ों लोगों ने मौन जुलूस निकालकर जिला कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। दलित आदिवासी संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने बताया कि खेताराम हत्या प्रकरण का धरना पांचवें दिन जारी रहा और कई दलित वर्ग के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और मुलजिमानों की गिरफ्तारी की मांग की। संयोजक वाघेला ने बताया कि खेताराम हत्या प्रकरण मंे जांच बदलने की मांग पर लम्बे समय बाद जांच अधिकारी बदलते हुए जिला पुलिस अधिक्षक ने जांच रतनलाल डीएसपी एससी/एसटी सैल को दी है और जांच अधिकारी आज मौके पर पहुंचकर पीडि़त की पत्नी, मां., बाप व अन्य लोगों से साक्ष्य जुटाये। वाघेला ने कहा है कि एक दलित आदिवासी भील की हत्या प्रकरण में पुलिस के रवैये से पुरे दलित वर्ग में भारी रोष व्याप्त है। अगर पुलिस प्रषासन व शासन ने समय रहते मुलजिमों को गिरफ्तार नहीं किया तो आन्दोलन तेज किया जायेगा। जो शासन व प्रषासन को संभालने में छींकें आयेगी। आज धरने एवं प्रदर्षन में ेदलित समाज के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा, मूलाराम मेघवाल, अध्यक्ष मेघवाल परिषद बाड़मेर, भील समाज जिलाध्यक्ष भूराराम भील, जिला पंचायत समिति सदस्य किषनलाल भील, पार्षद सोहनलाल मुंसूरिया, प्रोफेसर, के.आर.मेघवाल, उप प्रधान बाड़मेर कुटलाराम मेघवाल, राजूदास संत, भगवानाराम वणल चेतरोड़ी, प्रहलादराम मेघवाल गिराब, वेदाराम लूणू, सताराम लूणू, पेमाराम जैसलमेर, चौखाराम, हिन्दालराम गागरिया, वगताराम मंसूरिया, एडवोकेट गणेष कुमार, लूणाराम बिछीया, कुम्पाराम बंधड़ा, पैलादराम, रूपाराम माहात्मा, गेनाराम बहाला, दीनूराम बहाला, मंजनाराम बंधड़ा, पूर्व पार्षद कालूराम वाघेला, कलाराम गागरिया, लिछमण माहराज, रतनाराम रामड़ोकर सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

दानाराम वाघेला
जिला संयोजक
दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाड़मेर

error: Content is protected !!