ऐसे करें योग कि जो देखे वो भी करना चाहे

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Photo Yoga 6.6.2017बीकानेर, 6 जून 2017। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के सफल क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को बीकानेर पंचायत समिति में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में योग दिवस मनाने के लिए नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रधान राधा देवी ने कहा कि योग मनुष्य के कर्म में कुशलता लाता है तथा इसके निरन्तर अभ्यास से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के साथ विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि हमें दैनिक जीवन में योग अपनाना चाहिए तथा अन्य लोगों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित करना चाहिए। योग पद्धति दुनिया को भारत की अद्भुत देन है । आज सम्पूर्ण विश्व में योग की महत्ता को स्वीकार किया गया है।
इस अवसर पर विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने योग की महता को स्पष्ट करते हुए अधिकाधिक लोगों से योगाभ्यास में भाग लेने की अपील की । योग का प्रशिक्षण पतंजलि योग समिति बीकानेर द्वारा दिया गया। ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ जितेन्द्र भाटी ने योग दिवस के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!