राजस्थान ग्राम सेवक संघ 15 जून से कलम बन्द हड़ताल पर

आज दिनांक 07/06/2017 को राजस्थान ग्राम सेवक संघ प्रदेष के आव्हान पर राजस्थान ग्राम सेवक संघ के 11 सूत्री मांग पत्र पर हुए लिखित समझोते लागू नही करने पर 15 जून 2017 से अनिष्चित कालीन कलम बन्द असहयोग आन्दोलन जारी किया जायेगा भंवरलाल गर्ग जिला मंत्री ने बताया कि ज्ञापन श्रीमान अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं श्रीमान मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदया, माननीय मंत्री महोदय ग्रामीण विकास पंचायती राज, श्रीमान मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, श्रीमान अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास राजस्थान सरकार को प्रेषित किये जायेगे
जिलाध्यक्ष पदमाराम प्रजापत ने बताया कि राजस्थान ग्राम सेवक संघ विगत 15 माह से 11 सूत्री मांग पत्र की मागों को लेकर संघपरित है, संगठन द्वारा बार बार ज्ञापन देने के उपरान्त भी सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नही की गई इसलिए ग्राम सेवकों में रोष है
अगर 15 जून तक मागे नही मानी तो अगली बार आर पार की लडाई लडी जायेगी जिसकी जवाबदारी समस्त सरकार प्रषासन की होगी।
ज्ञापन देने मे पदमाराम प्रजापत जिलाध्यक्ष, भंवरलाल गर्ग महामंत्री, बलंवत सिंह चैधरी प्रदेषप्रतिनिधी, राणूलाल प्रजापत ब्लाॅक अध्यक्ष, जेठुदान चारण ग्रामसेवक, लोकेन्द्र सिंह, हिम्मताराम आदि ग्रामसेवक मौजुद रहे।

error: Content is protected !!