खेताराम भील हत्या प्रकरण में धरना छठे दिन जारी

IMG_20170607_135136बाड़मेर 07 जून
खेताराम भील की हत्या के मुलजिमों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलित आदिवासी संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने बताया कि एक गरीब दलित की हत्या होने के डेढ माह बाद भी नामजद मुलजिम खुले में घुम रहे है पुलिस ने अब तक एक को भी गिरफ्तार नहीं किया। इससे मजबूर होकर मृतक की पत्नी, चार मासूम, वृद्ध माता पिता इस तपती लू में जिला कलेक्ट्रेट बाड़मेर के आगे सैकड़ों की संख्या में दलित आदिवासी धरने पर बैठकर न्याय की मांग कर रहे है। संयेाजक दानाराम वाघेला ने कहा कि बाड़मेर जिले में दिनों दिन अपराध का ग्राफ बढ रहा है तथा दलितों की हत्या, बलात्कार व अन्य अपहरण, यहां तक की तीन तीन लोगों की निर्मम हत्याऐं हो रही है और पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसलें बढे हुए है। पुलिस का भय समाप्त हो गया है। ऐसे में आम गरीब दलित में भय व आतंक का माहोल है। आम आदमी का पुलिस पर भरोसा उठने लगा है।
संयोजक ने बताया कि कल डीएसपी ने नये सिरे से जांच शुरू की है लेनिक नजीता कुछ भी नहीं है। एक दलित पीडि़त को अपने पति की हत्या होने पर धरने पर बैठना पड़ता है फिर भी पुलिस प्रषासन व सरकार के कान पर जू नहीं रेंगती है। संयोजक ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस प्रषासन हमारे धैर्य की परीक्षा नहीं ले और तत्काल मुलजिमों को गिरफ्तार करें। आज धरने पर सैकड़ों लोगों ने जुलूस के रूप में जाकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विष्नोई को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा और अपनी मांग दोहराई। तथा एडीएम को काह कि इस परिवार के पुरूष महिलाएं सभी धरने पर है जबकि पीछे कोई घरों में मवेषी या परिवार के छोटे छोटे बच्चों की देखभाल करने वाला भी नहीं है। आज धरने एवं प्रदर्षन में दलित समाज के पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा, मूलाराम मेघवाल, भील समाज के जिलाध्यक्ष भूराराम भील, उप प्रधान कुटलाराम बाड़मेर, राजूदास संत, वेदाराम, सताराम लूणू, पेमाराम जैसलमेर, चौखाराम, हिंदालराम, लूणाारम बिछीया, कुम्पाराम, मजनाराम, नसीरराम, कानाराम, आसाराम, गंगाराम, अमराराम, बीरबलराम, चूनाराम बंधड़ा, सेदानराम बिछीया, सोनाराम चाडी, कैलाष रावत, कालूराम वाघेला रेडाणा, पूर्व सरपंच गागारिया जीवाराम मेघवाल सहित सैकड़ों दलित उपस्थित रहे।

दानाराम वाघेला
जिला संयोजक
दलित आदिवासी संघर्ष समिति बाड़मेर

error: Content is protected !!