लहसुन के समर्थन मूल्य पर हो.तत्काल खरीद- भाया

प्रमोद भाया
प्रमोद भाया
बारा ।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री प्रमोद भाया ने लहसुन उत्पादक किसानों को बेबसी और लाचारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार लहसुन के गिरते दामों को देखते हुए तत्काल समर्थन मूल्य पर लहसुन की सरकारी खरीद करने की मांग की ह ै ।
भाया ने बताया कि वर्तमान समय में किसान लहसुन के गिरते दामो को लेकर काफी परेशानी की हालत से गुजर रहा है जिसके कारण उनके परिवारों के जीवन यापन तथा आगे आने वाले समय का फसल तथा आवश्यक खर्चों के लिए रुपए का बंदोबस्त करना काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।भाया ने बताया कि एक और किसान कड़ी मेहनत के बाद ऊंची कीमत पर बीज महंगी खाद दवाइयां बिजली व पानी आदि की व्यवस्था कर फसल पैदा करता है लेकिन बाजार में उसको उसकी लागत भी नहीं मिल पा रही है लहसुन की फसल के सारे खर्चे को जोड़ते हुए ₹3000 प्रति क्विंटल लहसुन की लागत मूल्य आ रही है लेकिन वर्तमान में लहसुन की कीमत दो से ₹3000 प्रति क्विंटल होने के कारण यह घाटे का सौदा साबित हुआ है।
पूर्व मंत्री भाया ने मांग करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार किसानों की लागत मूल्य पर 50% मुनाफा जोड़ते हुए वर्तमान में प्रति क्विंटल ₹5000 की कीमत पर लहसुन की खरीद शुरू करें बख
बारा जिले के किसान को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में कांग्रेस किसान के साथ है तथा किसानों के लिए संघर्ष करने में कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी।

error: Content is protected !!